बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम जिन्हें अच्छे डांसर के तौर पर भी देखा जाता हैं। वे सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होनें सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें डाली जिन्होनें सनसनी मचा दी। दरअसल, एली अवराम ने बीटरूट बॉडी मास्क लगाकर फोटो शेयर की। चुकंदर स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह न सिर्फ आपकी त्वचा पर पिंकिश ग्लो लाता है बल्कि दाग-धब्बे भी दूर करता है।
डार्क सर्कल्स के लिए
चुकंदर जिद्दी काले घेरे को हल्का करने में भी मदद करता है। 1 चम्मच चुकंदर का रस लें और इसमें कुछ बूंद बादाम के तेल की मिलाएं। इसे अपनी आंखों के नीचे के काले घेरों पर लगाते हुए मालिश करें। इसे 15 मिनट तक बैठने दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। त्वचा में निखार लाने के लिए
इस स्किन ब्राइटनिंग फेस-पैक को तैयार करने के लिए आपको संतरे के छिलके के पाउडर और चुकंदर के रस की आवश्यकता होगी। एक कटोरा लें और इसमें 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं। गाढ़ा पेस्ट बनने तक सामग्री को एक साथ मिलाएं। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी के इस्तेमाल से इसे धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इसे हर दूसरे दिन लगाएं। डी-टैनिंग के लिए
सूरज के लगातार संपर्क में आने से टैनिंग हो सकती है, जो हमारी त्वचा को रूखी और काली बना सकती है। चुकंदर आपको टैनिंग से भी छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। चुकंदर के इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच बीटरूट का रस और 1 चम्मच खट्टी क्रीम लें और उन्हें एक साथ मिलाएं। इस फेस-पैक से अपनी स्किन की मालिश करें और इसे लगभग 20-25 मिनट तक सूखने दें। फिर अपने चेहरे को सादे पानी के उपयोग से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में इसे दो बार लगाएं।