इन तरीकों से करें जूंओं का खात्मा, जल्द मिलेगा आराम

अक्सर देखा जाता हैं क बालों में पसीना होने या सही से देखभाल ना करने की वजह से उनमें जुएँ पनपने लगती हैं जो कि बढती ही रहती हैं। ऐसे में समय रहते इसका इलाज ना किया जाए तो आप बालों में खुजली से परेशान होने लगेंगे और बालों में कमजोरी आने लगेगी। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जूंओं का खात्मा होगा और आपको जल्द आराम मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

नींबू

नीबू के रस में अदरक का पेस्ट मिला कर बालों में 20 मिनट तक लगाए रखें। जब यह सूख जाए तो बालों को ठंडे पानी से धो लें।

औलिव औयल

यह जूंओं को मारने में असरदार है। इस तेल से सिर की मालिश कर के सिर को ढक कर सो जाएं और फिर सुबह उठ कर बालों को धो लें और बालों से जूंओं को कंघी की मदद से निकाल दें।

विनेगर

यह किचन में आसानी से मिल जाता है। इस से जूंएं और लीखें आसानी से निकल जाती हैं। बाल घने हैं या पतले उस के अनुसार पानी और सिरके की मात्रा 50-50 के रेशे में ले उसे स्कैल्प व बालों में अच्छी तरह से लगा कर सिर को शौवर कैप से कवर कर दें और रातभर लगा रहने दें। सुबह बालों को शैंपू से धो लें।