बालों की कई परेशानियों का इलाज है अंडा, जानें इससे बने हेयर मास्क

वर्तमान समय की लाइफस्टाइल में पॉल्यूशन, क्लाइमेट चेंज और गलत खानपान की वजह से बालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इससे बचने के लिए कई चीजों और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता हैं। बाजार में बालों को शाइनी और स्मूद बनाने के लिए कई प्रोडक्ट्स मिलते है। लेकिन नियमित इनका इस्तेमाल करना बालों को नुकसान पहुंचा सकता हैं। ऐसे में आप आप बालों में अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे पोषण की खान हैं, इनमें प्रोटीन, मिनरल्स और बी कॉम्प्लेक्स विटामिन की भरपूर मात्रा होती है जो बालों के लिए गुणकारी साबित होते हैं। खूबसूरत, लंबे और घने बालों की चाहत रखने वाले लोगों को अंडे का इस्तेमाल हेयर मास्क के रूप में जरूर करना चाहिए। हम आपको यहां अंडे से बने कुछ हेयर मास्क की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

अंडा और एलोवेरा का हेयर मास्क

अंडा एंड एलोवेरा का हेयर मास्क बनाने के लिए अंडे को फोड़ कर उसका सफेद भाग निकालें और अच्छे से फेंट लें। अब इसमें एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस पैक को बालों में 30 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये हेयर मास्क बालों में लगाने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। इस हेयर मास्क को 15 दिन में एक बार लगा सकते है।

अंडा और नारियल तेल का हेयर मास्क

एक बाउल में 1 पूरा अंडा तोड़ लें और इसे फेंट लें। फेंटे हुए अंडे में 2-3 टेबल स्पून नारियल का तेल और दूध मिलाएं। सामग्री को एक साथ मिलाएं और हेयर पैक को पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। शावर कैप पहनें और हेयर मास्क को 30-40 मिनट के लिए लगा रहने दें। माइल्ड शैम्पू और ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडे और नींबू का हेयर मास्क

अंडा बालों से डैंड्रफ दूर करने में मदद करता है और उन्हें तेज धूप और पसीने से होने वाले इंफेक्शन से भी बचाता है। इसके लिए एक एग योक में 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर उसे अच्छी तरह मिक्स करके जड़ों में लगा लें। आधा घंटा ऐसे ही रहने दें और फिर शैंपू से बाल धो लें। नींबू में विटमिन सी, बी और एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्कैल्प से पूरी गंदगी निकाल देते हैं और उसे हेल्दी रखते हैं। साथ ही डैंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

अंडा, केला और शहद का हेयर मास्क

अंडा, केला और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए इसे अच्छी तरह मिला लें और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों और जड़ों पर अच्छे से लगाएं और कैप पहन लें। इस हेयर मास्क को बालों में 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। बालों को शैंपू और कंडिशनर अवश्य करें। ये पैक बालों को शाइनी बनाने के साथ उन्हें मजबूत भी बनाएगा।

अंडा और अरंडी तेल का हेयर मास्क

एक अंडे को तोड़कर एक बाउल में फेंट लें। फेंटे हुए अंडे में दो बड़े चम्मच अरंडी का तेल डालें और एक साथ मिलाएं। अपने बालों और स्कैल्प पर हेयर मास्क लगाएं। अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें। इसे 30-40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू और ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करें।

अंडे और मेहंदी का हेयर मास्क

बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए आप अंडे को मेहंदी में मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए मेहंदी में एक अंडा, थोड़े से मेथी के दाने और कॉफी मिलाकर कम से कम 4 घंटे के लिए रख दें। अब इसे बालों में लगाएं और 3 घंटे बाद बालों को पानी से धो लें। सिर से मेहंदी धोने के बाद तुरंत शैंपू न करें। जब बाल अच्छी तरह से सूख जाएं तो उनमें सरसों या फिर नारियल के तेल से मालिश करें और फिर अगले दिन बालों में शैंपू करें। इससे मेहंदी का रंग भी बालों से जल्दी नहीं निकलेगा और वह मजबूत भी बने रहेंगे।

अंडा और जैतून तेल का हेयर मास्क

एग और जैतून का तेल हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों पर अच्छी तरह से लगा कर कैप पहन लें। इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक बालों पर लगा रहने दे। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस पैक को हफ्ते में एक बार लगा सकते है। इस पैक से बालों को पोषण मिलने के साथ बाल मजबूत भी बनेंगे।