रेजर बर्न से उठती हैं त्वचा में जलन, इन गलतियों की वजह से पनपती है यह परेशानी

आप सभी ने मर्दों को तो शेविंग करने के लिए रेजर का इस्तेमाल करते हुए देखा ही हैं जिसकी मदद से वे दाढ़ी के साथ ही छाती और बगल के बाल हटाने का काम भी करते हैं। लेकिन आजकल लड़कियां भी हाथों-पैरों और अंडरआर्म्स के बाल हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करने लगी हैं। लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से वे रेजर बर्न का शिकार हो जाती हैं जिसमें उनकी त्वचा को जलन होने लगती हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको उन गलतियों के बारे में।

- शेव करने के बाद ऑफ्टर शेविंग क्रीम या माइश्चराइजर जरूर लगाएं। जो त्वचा के अंदर तक पहुंच कर नमी पहुंचाए और हाइड्रेट करे।

- बहुत लोग त्वचा के कटने के डर से शार्प ब्लेड नहीं इस्तेमाल करते हैं। अगर ब्लेड कम धारदार होगा तो रेजर पर प्रेशर डालकर शेव करना पड़ेगा। जिससे त्वचा के बर्न होने के साथ ही कटने का ज्यादा डर होता है।

- माना की बालों की उल्टी तरफ शेव करने पर त्वचा को ज्यादा स्मूद लुक मिलता है लेकिन यह रेजर बर्न की प्रॉब्लम की वजह बन सकता है। बेहतर यही होगा कि आप शेविंग बालों की दिशा में करें और दो-तीन बार से ज्यादा एक जगह पर रेजर न चलाएं।

- शेव करते समय ध्यान रखें कि कभी भी ड्राई शेव न करें। ऐसा करके न केवल त्वचा की कई सारी समस्याओं को न्योता देती हैं बल्कि स्किन में भी जलन होने लगती है। बेहतर होगा कि शेव से पहले चेहरे पर या बॉडी के जिस भाग को शेव करना है वहां पर शेविंग क्रीम, फोम या लूब्रीकेंट लगाएं।