घर पर ही करे बालो को स्ट्रेट और दे शाइनिंग इन घरेलू तरीकों की मदद से

चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने का काम बालो का होता है। जितनी ध्यान चेहरेको सुंदर बनाने में रखा जाताहै उतना ही ध्यान बालो की तरफ भी रखा जाता है। लडकियों और महिलाओं को बालो के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहना अच्छा लगता है। आजकल स्ट्रेट बालो का फैशन चल रहा है जिससे आपकी हाइट भी अच्छी दिखती है और साथ ही बाल भी खुबसुरत लगते है, लेकिन बालो को स्ट्रेट करवाने में बालो को नुक्सान भी पहुचंता है, क्यूंकि बालो को रासायनिक प्रयोग किए जाते है। जिनकी वजह से बालो की चमक खो जाती है। ऐसे में बालो स्ट्रेट करवाते समय घरेलू तरीको अपनाना चाहिए। आज हम इन्ही तरीको के अरे में आपको बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में...

* बालों को रेगुलर गर्म तेल से मालिश करे, तो बाल आसानी से स्ट्रेट हो जाएंगे। इससे बाल मुलायम भी होंगे और उनमें नमी भी बनी रहेगी। इसके लिए सबसे पहले तेल को हल्का सा गर्म करें फिर इस तेल को लगाकर बालों पर 15-20 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद बालों को सीधा करते हुए कंघी करें। इसके बाद गर्म पानी में भिगाए हुए तौलिये से बालों को 30-40 मिनट के लिए लपेट लें। फिर अपने बालों को शैंपू से धुल लें और कंघी कर लें।


* नारियल को घिसकर या ब्लेंड करके इससे दूध निकाल सकते हैं। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं और रात भर फ्रिज में रख दें। अगली सुबह आप पाएंगी कि इस मिश्रण में एक क्रीमी परत बन गयी है। अब इसे बालों और सिर की त्वचा पर लगाएं। इसके बाद सिर को एक गर्म तौलिये से लपेट लें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। अब बालों को पानी से धो लें और एक चौड़े दांतों वाली कंघी का प्रयोग बाल बनाने के लिए करें।

* दूध और शहद भी एक प्राकृतिक स्ट्रैटनर के रूप में काम करता है। एक कप दूध में दो बड़े चम्‍मच शहद और थोड़ी सी मैश की हुई स्‍ट्रॉबेरी मिलाएं। अब इस पेस्‍ट को अपने बालों में लगाकर कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्‍के शैम्‍पू से बालों को धो दें।

*एक कप मुल्‍तानी मिट्टी में एक अंडा और पांच चम्‍मच चावल का आटा मिक्‍स कर बालों में पेस्‍ट लगाएं। इस दौरान बालों को सीधा रखने की कोशिश करें। 40 मिनट के बाद जब पेस्‍ट सूख जाए तब बालों को सादे पानी से धो लें। पेस्‍ट लगाने से एक रात पहले बालों में तेल लगाएं। इस पेस्‍ट को हफ्ते में एक बार कुछ महीनों के लिए लगाएं।

*दो पके हुए केले को अच्‍छे से मैश करके उसमें दो बड़े चम्‍मच शहद, दही और जैतून का तेल मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इसे मिश्रण को अच्‍छे से मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को अपने बालों लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्‍छे से धो लें। इस पेस्‍ट में मौजूद सभी तत्‍व आपके बालों को स्‍वस्‍‍थ, चमकदार और सीधा बना देगें।