कहीं आप भी तो नहीं मानते बालों की देखभाल से जुड़े इन भ्रम को सच

बाल किसी भी महिला के लिए कितना महत्वपूर्ण होते हैं यह उनके देखभाल के तरीकों से ही जाना जा सकता हैं। महिलाऐं अपने बालों की सार-संभाल के लिए कई जतन और नुस्खें आजमाते हुए दिखाई देती हैं। लेकिन अक्सर महिलाएं इन नुस्खों के चक्कर में कई भ्रम भी आजमाती हैं जिससे कोई फायदा नहीं होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बालों की देखभाल से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

झटके से सुखाने से बाल झड़ने लगते हैं

झटके या ज्यादा जोर से बाल सुखाने पर वह रूखे होकर टूट तो जाते हैं लेकिन वो फिर से वापिस भी आ जाते हैं। हालांकि बेहतर होगा कि आप नेचुरल सनलाइट और हल्के हाथों से ही उन्हें सुखाएं।

ट्रिमिंग से बाल होते हैं मोटे

लड़कियों को लगता है कि ट्रिमिंग करवाते रहते से बाल मोटे होते हैं लेकिन बात सही नहीं है। बालों को काटने से उन पर कोई असर नहीं होता।

अधिक सिर धोने से गिरते हैं बाल

अक्सर लोग कहते हैं कि ज्यादा बाल नहीं धोने चाहिए। उनकी सलाह मानकर आप भी बाल धोना बंद कर देते हैं लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक, हफ्ते में 3 बार बाल धोना बिल्कुल सेफ और जरूरी होता है।

कंडीशनर से ठीक हो जाते हैं दोमुंहे बाल

अगर आप सोचते हैं कि कंडीशनर से दोमुंहे बालों को ठीक किया जा सकता है तो आप गलत हैं। कोई भी कंडीशनर दोमुहें बालों को ठीक नहीं कर सकता है लेकिन इससे बालों का टूटना कम जाता है। इससे बालों के क्युटिकल मुलायम हो जाते हैं, जिससे बाल सिल्की हो जाते हैं।

गलत डाइट से झड़ते हैं बाल

स्वस्थ रहने के लिए अच्छी डाइट लेना बहुत जरूरी है लेकिन बालों को सेहतमंद रखने के लिए किसी खास तरह के खाने की जरूरत नहीं होती।

बिना काटे निकल सकते हैं दोमुंहे बाल

दोमुहें बाल निकालने का सिर्फ एक ही तरीका है कि उन्हें काटना। हालांकि कुछ प्रोडक्ट्स टूटे हुए बालों को ठीक करते हैं लेकिन यह सिर्फ उसी समय तक होता है जब तक आप शैंपू ना करें।