क्या आप भी हैं त्वचा की टैनिंग से परेशान, आजमाए घर पर बने ये 6 फेस मास्क

सर्दियां हो या गर्मियां टैनिंग की परेशानी हर मौसम में सामने आती हैं जहां सूर्य की पड़ने वाली सीधी किरणों की वजह से त्वचा का रंग काला या टैन होने लगता हैं। त्वचा की यह टैनिंग आपके लुक को खराब करने का काम करती हैं। इससे स्किन टोन डार्क हो जाती है और त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है। इसे दूर करने के लिए महिलाएं बाजार में उपस्थित कई कॉस्मेटिक आइटम का इस्तेमाल करती हैं जो कि महंगे होने के साथ ही इतने प्रभावी नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए प्राकृतिक चीजों से बने कुछ घरेलू फेस मास्क लेकर आए हैं जिनकी मदद से टैनिंग को आसानी से कम किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन फेस मास्क के बारे में...

बेसन, दही और हल्दी से बना फेस मास्क

बेसन में चेहरे से एक्सेस ऑयल को सोखने के गुण होते हैं, ये त्वचा को गहराई से साफ करता है। हल्दी रंगत निखाने के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। हल्दी एक नैचरल हीलर का काम करती है, जिससे स्किन को रिपेयर होने में मदद मिलती है। दही टैनिंग दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद लैक्टॉस स्किन को निखारने का काम करता है। ग्लिसरीन आपकी स्किन में इलास्टिसिटी लाकर उसे सॉफ्ट बनाता है। ऑयली स्किन के लिए ये एक अमेजिंग एक टोनर है।

आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच दही
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
- गुलाब जल

इस्तेमाल करने का तरीका

इन सभी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को फेस पैक की तरह त्वचा पर लगाएं। इस पैक का असर आपको 4 से 5 दिनों के अंदर दिखाई देने लगेगा। सिर्फ टैनिंग रीमूविंग के लिए ही नहीं बल्कि गर्मी के मौसम में आप नियमित रूप से इस फेस पैक का उपयोग कर सकती हैं। जब टैनिंग पूरी तरह दूर हो जाए तो आप सप्ताह में सिर्फ 3 दिन इस फेस पैक को लगाकर अपनी त्वचा की रंगत को निखरा और उजला बनाए रख सकती हैं।

मूंग दाल और टमाटर से बना फेस मास्क

मूंग दाल चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है और त्वचा को साफ करने में मदद करती है। दूसरी तरफ टमाटर एक नेचुरल टोनर की तरह काम करने के साथ ही इंस्टेंट ग्लो भी लाता है।

आवश्यक सामग्री

- 1 चम्मच भीगी हुई मूंग दाल
- 1 चम्मच टमाटर का पल्प

इस्तेमाल करने का तरीका

- पानी में भिगोई हुई मूंग दाल और टमाटर के पल्प का एक पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें।
- इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और फिर निर्धारित समय के बाद पानी से चेहरा साफ कर लें।

केसर और दूध से बना फेस मास्क

ड्राई स्किन के लिए केसर और दूध का यह पैक काफी फायदेमंद हो सकता है। केसर के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन पर स्पॉट्स और रैशेज को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री
- केसर के धागे
- 1 कप दूध

इस्तेमाल करने का तरीका

- दूध को गर्म करने रखें और उसमें केसर के धागे डाल दें। इसके बाद कुछ देर तक इस दूध को यूं ही रखें।
- कॉटन को इसमें डुबोकर अपनी स्किन पर लगाएं।
- इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर अपना चेहरे धो लें।

चोकर और संतरे के छिलके से बना फेस मास्क

चोकर से बना यह फेस पैक आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को निकालकर स्किन में निखार लाता है। दही, एलोवेरा जेल और संतरे के छिलके के पाउडर के साथ मिलकर यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।

आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच चोकर
- 1 छोटा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच दही
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल

इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले एक कटोरी में चोकर, ऑरेंज पील पाउडर डालकर मिला लें फिर इसमें दही और एलोवेरा जेल डालें और मिक्स करें।
- एक अच्छी कंसिस्टेंसी वाले पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
- 30 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगाकर छोड़ दें और फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें।

खीरे, तरबूज और पाउडर मिल्क से बना फेस मास्क

खीरे की एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज इसे त्वचा के लिए अच्छा बनाती हैं। यह ऑयलीनेस को कम करता ह और छिद्रों को बंद करता है। यह टैनिंग के प्रभाव को कम करने में भी मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

- 1 चम्मच खीरे का जूस या पल्प
- 1 चम्मच तरबूज
- 2 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर

इस्तेमाल करने का तरीका
खीरे के जूस/पल्प, तरबूज और मिल्क पाउडर को एक ब्लेंडर में डालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से अपना मुंह धो लें।

बादाम, दही और हल्दी से बना फेस मास्क

बादाम त्वचा के लिए बेहद पौष्टिक होता है, यह धीरे-धीरे त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। वहीं दही त्वचा को पोषण और मुलायम बनाने में मदद करती है और हल्दी एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करती है।

आवश्यक सामग्री

- 1 चम्मच कूटा हुआ बादाम
- 1 चम्मच दही
- चुटकी भर हल्दी पाउडर

इस्तेमाल करने का तरीका
- एक कटोरी में तीनों चीजों के लेकर अच्छे से मिला लें।
- इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 15 मिनट के बाद, सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों को घुमाते हुए स्क्रब करें और फिर पानी से मुंह धो लें।