नहाते समय महिलाएं करती हैं ये कॉमन गलतियां, जो स्किन-हेल्थ दोनों को पहुंचा सकती हैं नुकसान; जानें बचाव के आसान उपाय

नहाना सिर्फ शरीर की सफाई ही नहीं, बल्कि एक हेल्दी स्किन रूटीन का भी हिस्सा होता है। लेकिन अक्सर महिलाएं नहाते समय कुछ ऐसी सामान्य गलतियां कर देती हैं, जो धीरे-धीरे त्वचा और स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं। स्किन रैशेज, इन्फेक्शन, ड्राईनेस या बालों का गिरना—इन समस्याओं की जड़ कहीं नहाने के गलत तरीकों में भी छुपी हो सकती है। इसलिए जानना जरूरी है कि कौन-सी गलतियां नहाते समय अक्सर हो जाती हैं और उनसे कैसे बचा जाए, ताकि स्किन और हेल्थ दोनों को बेहतर रखा जा सके।

1. बहुत गर्म पानी से नहाना

बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाने से स्किन की प्राकृतिक नमी (Natural Moisture) धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। इससे त्वचा रूखी, बेजान और खुजलीदार हो सकती है। साथ ही, लंबे समय तक यह आदत झुर्रियों और समय से पहले एजिंग के संकेतों को बढ़ावा देती है।

सुझाव: हल्के गुनगुने पानी से नहाना त्वचा के लिए बेहतर होता है, खासकर सर्दियों में।

2. बार-बार और जरूरत से ज्यादा साबुन लगाना

बहुत अधिक साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे त्वचा रूखी, फटने वाली और कभी-कभी एलर्जिक भी हो सकती है।

सुझाव: साबुन को सिर्फ जरूरी हिस्सों पर लगाएं और उसमें भी ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जो स्किन-फ्रेंडली हों, जैसे कि pH-balanced, sulphate-free साबुन।

3. गीले बालों में कंघी करना

नहाने के बाद बालों को गीले ही कंघी करना आम आदत है, लेकिन यह बहुत नुकसानदायक हो सकता है। गीले बाल कमजोर होते हैं और कंघी करने से जल्दी टूटते हैं।

सुझाव: बालों को हल्के से तौलिए से सुखाएं और फिर जब वे थोड़े सूख जाएं, तभी वाइड-टूथ कंघी का इस्तेमाल करें।

4. गंदा या गीला तौलिया इस्तेमाल करना

हमेशा साफ और सूखा तौलिया ही इस्तेमाल करें। गीले या गंदे तौलिये में बैक्टीरिया और फंगस तेजी से पनपते हैं, जिससे स्किन इंफेक्शन या फंगल इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

सुझाव: तौलिए को हर 2-3 दिन में धोना और धूप में सुखाना चाहिए।

5. इंटिमेट एरिया की सफाई में लापरवाही

महिलाओं का इंटिमेट एरिया बहुत संवेदनशील होता है और उसकी सफाई में थोड़ी भी लापरवाही UTI (Urinary Tract Infection) और अन्य संक्रमण का कारण बन सकती है।

सुझाव: रोज़ाना हल्के गुनगुने पानी से साफ करें और यदि ज़रूरत हो, तो इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल करें जो pH-balanced हो।

6. रोज़ाना बाल धोना

हर दिन शैंपू करने से बालों के नैचुरल ऑयल्स खत्म हो जाते हैं, जिससे बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं।

सुझाव: सप्ताह में 2 या 3 बार शैंपू करना पर्याप्त होता है। माइल्ड और सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।

7. नहाने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज़ न करना

नहाने के बाद स्किन की ऊपरी परत में नमी कम हो जाती है। अगर तुरंत मॉइश्चराइज़र या बॉडी लोशन नहीं लगाया जाए, तो स्किन जल्दी सूख जाती है।

सुझाव: नहाने के तुरंत बाद, जब स्किन हल्की गीली हो, तभी मॉइश्चराइज़र लगाएं।

8. टॉवल से बहुत जोर से रगड़ना

कुछ महिलाएं नहाने के बाद स्किन को तौलिए से जोर-जोर से रगड़ती हैं, जो स्किन के पोर्स को डैमेज कर सकता है।

सुझाव: तौलिए से हल्के हाथों से थपथपाते हुए सुखाएं, इससे स्किन पर स्ट्रेस नहीं पड़ता।