सर्दियों का मौसम बाकी सभी मौसम से बेहतरीन माना जाता हैं क्योंकि इस मौसम में ना तो पसीने वाली गर्मी होती हैं और ना ही बरसात की चिपचिप। लेकिन सर्दियों के दिनों में मौसम में ठंडी हवाओं की वजह से त्वचा शुष्क और बेजान होने लगती है। ऐसे में क्रीम व लोशन का सही चुनाव बहुत जरूरी हो जाता हैं जो आपकी त्वचा का ध्यान रखते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए स्किन टाइप के अनुसार क्रीम व लोशन का चुनाव करने से जुडी जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में। सेंसेटिव स्किन
अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो सर्दी के मौसम में आपको इचिंग की प्रॉब्लम हो सकती है। आपको 'एंटीऑक्सिडेंट' वाली और बिना फ्रैगनेंस वाली क्रीम खरीदनी चाहिए। ये आपकी स्किन को कभी भी नुक्सान नहीं पहुंचाएगी और आपकी स्किन हमेशा खिली-खिली रहेगी। ड्राई स्किन
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन में ऑयल की कमी है लेकिन सर्दियों में आपकी त्वचा में तेल और पानी दोनों की ही कमी हो जाती है। ऐसे में आप वो क्रीम चुनें जिसमें hyaluronic acid शामिल हो। इसमें 'सुपर हाइड्रेटिंग' गुण मौजूद होते हैं।ऑयली स्किन
अगर आप हैवी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं तो आपकी त्वचा के छिद्र बंद हो जाएंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल न करें। आपको जेल, सीरम और लाइट फॉर्मूला इस्तेमाल करना चाहिए।