वर्तमान मसय में बढ़ता प्रदूषण एक गहन चिंता का विषय हैं जो आपकी सेहत को ही नहीं बल्कि त्वचा को भी नुकसान पहुंचा रहा हैं। जी हां। इस प्रदूषण के चलते त्वचा पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के निशान हो जाते हैं जो कि चहरे की रंगत को खराब करते हैं। ऐसे में आप चारकोल फेसपैक की मदद ले सकती हैं जो आपकी सभी परेशानियों को दूर करेगा और चहरे को निखार दिलाएगा। तो आइये जानते हैं किस चारकोल के इस्तेमाल से चेहरे पर रौनक पाए। पील-ऑफ मास्क बनाने के लिए
आपको सबसे पहले 3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल की जरूरत होगी। इन कैप्सूल में विटामिन ऑइल, बेंटोनाइट मिट्टी, ग्लिसरीन और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिला कर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद पील कर के चेहरे से निकाल लें। अब अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए
एक टीस्पून एलोवेरा जेल, एक टीस्पून हल्दी और एक चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। बाद में इसे पानी से धो लें। बंद पोर्स को साफ करने के लिए एक चारकोल कैप्सूल लें और उसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें।