गर्मियों के इस मौसम में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं होता हैं क्योंकि पसीने और धूल-मिट्टी के कण आपकी त्वचा का निखार छीन लेते हैं और मुंहासों की समस्या पनपने लगती है। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं एक प्राकृतिक नुस्खें कि जो अपने गुणों से आपके चहरे की समस्या को दूर करते हुए उसे आकर्षक बनाए। आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक ऐसा ही फेसपैक लेकर आए हैं जो आपकी स्किन को और भी जवां बनाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इस फेसपैक के बारे में। आवश्यक सामग्री
- 2 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी - ½ छोटा चम्मच कपूर या कपूर का तेल - 1 बड़ा चम्मच गुलाब जलइस्तेमाल करने का तरीका
सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं। अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। मिश्रण को अपने हाथ-पैर या चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें। यदि आपकी स्किन ड्राय है तो आप गुलाबजल की जगह पर नारियल तेल या शहद मिला सकती हैं।