गर्मियों के मौसम में देखा जाता हैं कि महिलाओं को अपने सौंदर्य की चिंता सताती रहती हैं क्योंकि पसीने और नमी की वाझ से त्वचा आयर बालों का हाल बहुत बुरा हो जाता हैं। ऐसे में महिलाओं को जरूरत होती हैं उचित देखभाल की ताकि अपना सौन्दर्य अच्छा बनाए रखा जा सकें। ऐसे में आपकी सेहत बनाने वाली ब्लैक टी बहुत काम की साबित हो सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह ब्लैक टी के इस्तेमाल से गर्मियों में आपके सौंदर्य को बढ़ाया जा सकता हैं। टूटते बाल
ज्यादातर लोग बालों के टूटने की समस्या से काफी परेशान रहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और अपने टूटते बालों की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप ब्लैक टी का सहारा ले सकते हैं। ब्लैक टी से बालों को धोने पर चमक बनी रहती है और बालों की टूटने की समस्या खत्म हो सकती है। शैंपू और कंडीशनर लगाने से पहले अपने बालों को प्लेन ब्लैक टी से धोएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में अपने बालों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।
सनबर्न और रेजर बर्न
ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि चेहरे पर शेविंग करने के दौरान कट लग जाने या फिर ज्यादा समय तक धूप में रहने से अगर आपकी त्वचा का रंग काला हो रहा है तो ऐसे में आप प्रभावित हिस्से पर फ्रिज में रखे ठंडे ब्लैक टी बैग को लगा सकते हैं। इसकी मदद से आपकी इससे त्वचा को ठंडक मिलती है। पैडीक्योर
आप अपने घर में ही ब्लैक टी की मदद से पार्लर जैसा पैडीक्योर कर सकते हैं। आपको अपने पैरों को ब्लैक टी से साफ करना होगा। इसके लिए एक टब में गर्म पानी और पकाई गई ब्लैक टी को भी डाल दें। ध्यान रहे आपको पानी इतना ही गर्म डालना है जितना आप सहन कर सकते हैं। इसके बाद पानी से भरे टब में पैरों को कुछ देर तक डुबोकर रखें। ऐसा करने से पैरों की बदबू भी दूर होगी और हर तरह के कीटाणु भी नष्ट हो जाएंगे।
स्किन टोनर
ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्लैक टी में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो फोटो एजिंग के लक्षणों से लड़ने सकते हैं। इसमें में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। इसके अलावा ब्लैक टी एस्ट्रिंजेंट भी है जिसकी मदद से त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाया जा सकता है।