
अगर आपकी स्किन ड्राई और डल लग रही है, तो इसकी वजह स्किन की नमी का कम होना हो सकता है। जब त्वचा में पर्याप्त नमी नहीं होती, तो वह बेजान और खिंची-खिंची महसूस होती है। ऐसे में सही टोनर का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को न सिर्फ हाइड्रेटेड बल्कि फ्रेश और ग्लोइंग भी बना सकते हैं।
बाजार में मिलने वाले टोनर्स में कई तरह के केमिकल्स और अल्कोहल होते हैं, जो स्किन की नमी को छीनकर उसे और ज्यादा ड्राई बना सकते हैं। इसलिए होममेड टोनर्स सबसे अच्छा और नेचुरल ऑप्शन होते हैं। ये टोनर्स ना सिर्फ स्किन को हाइड्रेट करते हैं बल्कि उसे हेल्दी, ग्लोइंग और सॉफ्ट भी बनाते हैं।
अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं और इसे हेल्दी व हाइड्रेटेड बनाए रखना चाहते हैं, तो घर पर बने टोनर्स को अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें। ये टोनर्स पूरी तरह नेचुरल होते हैं और किसी भी तरह के हार्श केमिकल्स से फ्री होते हैं। आइए जानते हैं ड्राई स्किन के लिए कुछ बेस्ट होममेड टोनर्स, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और अपनी स्किन को ग्लोइंग व हेल्दी रख सकते हैं।
गुलाब जल टोनर - इंस्टेंट हाइड्रेशन और रिफ्रेशिंग इफेक्टगुलाब जल ड्राई स्किन के लिए सबसे बेहतरीन टोनर माना जाता है। इसमें नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को तुरंत नमी प्रदान करते हैं और उसे ताजगी का एहसास कराते हैं। यह स्किन की रेडनेस को कम करने और उसे शांत करने में भी मदद करता है। गुलाब जल स्किन की पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और नियमित उपयोग से त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी बनी रहती है।
कैसे बनाएं?शुद्ध गुलाब जल लें और इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इसे दिन में 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन पैड से अप्लाई करें।
खीरा टोनर - ठंडक और डीप हाइड्रेशनखीरा एक नैचुरल हाइड्रेटिंग एजेंट है, जो स्किन को ठंडक प्रदान करता है और ड्राइनेस को कम करने में मदद करता है। इसमें 90% से अधिक पानी होता है, जो स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और सनबर्न से राहत देता है। इसके अलावा, खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करते हैं और फाइन लाइन्स को कम करने का काम करते हैं।
कैसे बनाएं?एक खीरा ग्रेट करें और उसका रस निकाल लें। इस रस को एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। दिन में दो बार चेहरे पर स्प्रे करें।
एलोवेरा टोनर - डीप मॉइस्चराइजर और स्किन हीलरएलोवेरा स्किन के लिए एक बेहतरीन नैचुरल मॉइस्चराइजर है, जो स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है और ड्राइनेस को कम करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन इरिटेशन और रैशेज को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा टोनर का नियमित उपयोग त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखता है और साथ ही इसे सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।
कैसे बनाएं?2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं। इस मिक्सचर को एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। रोजाना इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
ग्रीन टी टोनर - एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर स्किन केयरग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को डिटॉक्सिफाई करने और फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। यह टोनर एजिंग के शुरुआती लक्षणों को कम करने के साथ-साथ स्किन को रिफ्रेश करता है। ग्रीन टी टोनर खासतौर पर ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि यह स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और उसे हेल्दी बनाए रखता है।
कैसे बनाएं?एक ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डालें और इसे ठंडा होने दें। जब यह पूरी तरह ठंडी हो जाए, तो इसे स्प्रे बॉटल में भरकर दिन में दो बार चेहरे पर अप्लाई करें।
नारियल पानी टोनर - नैचुरल नमी और ग्लोनारियल पानी एक नैचुरल मॉइस्चराइजर है, जो स्किन को इंस्टेंट हाइड्रेशन देने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग भी बनाता है। इसमें नैचुरल विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को नॉरिश करते हैं और इसे हेल्दी रखते हैं। नारियल पानी टोनर गर्मियों में स्किन को ठंडक देने और सन डैमेज से बचाने में भी मदद करता है।
कैसे बनाएं?फ्रेश नारियल पानी लें और इसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर दिन में दो बार चेहरे पर अप्लाई करें।