मानसून में कैसे रखें स्किन का ख्याल? अपनाएं ये 5 नेचुरल चीजें, पिंपल्स-एलर्जी से मिलेगा छुटकारा

मानसून का मौसम जहां राहत देता है वहीं त्वचा के लिए कई तरह की परेशानियां भी साथ लाता है। मौसम में बदलाव का असर सीधा हमारी त्वचा पर पड़ता है। गर्मी के बाद जब बारिश होती है, तो तापमान में गिरावट आती है, लेकिन नमी से भरे इस मौसम में उमस भी काफी बढ़ जाती है। यही नमी और चिपचिपाहट कई बार स्किन प्रॉब्लम्स की जड़ बन जाती हैं। लोगों को इस मौसम में सांस लेने में तकलीफ, थकावट और त्वचा पर चकत्ते या एलर्जी की शिकायत हो जाती है।

बारिश के मौसम में स्किन ज्यादा ऑयली और चिपचिपी हो जाती है, जिससे पिंपल्स, एक्ने और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं होना आम बात हो जाती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम स्किन की नियमित सफाई और हाइजीन का खास ध्यान रखें। इसके साथ ही कुछ नेचुरल चीजें आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में आपकी मदद कर सकती हैं। आइए जानें ऐसे 5 नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के बारे में, जिनका मानसून में इस्तेमाल आपकी त्वचा को राहत दे सकता है।

# नीम: प्राकृतिक एंटीबायोटिक का असरदार इलाज

नीम का पेड़ अपने फल, पत्तियों और छाल के औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। मानसून में स्किन एलर्जी से राहत पाने के लिए नीम बेहद फायदेमंद होता है। अगर फोड़े-फुंसी हो जाएं, तो नीम की पत्तियों का लेप लगाएं या फिर उबले हुए नीम के पानी से नहाएं। नीम की यह सादगीभरी लेकिन असरदार तकनीक पिंपल्स और एक्ने को भी दूर रखने में मदद करती है।

# एलोवेरा: स्किन को दे हाइड्रेशन और हीलिंग

एलोवेरा को स्किन के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता। इसके अंदर मौजूद मॉइस्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण बारिश के मौसम में स्किन को हाइड्रेटेड और एलर्जी-फ्री रखने में मदद करते हैं। आप इसे सीधे चेहरे पर लगा सकते हैं या नेचुरल फेस पैक में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हां, अगर स्किन सेंसेटिव हो तो पहले पैच टेस्ट कर लें या डॉक्टर से सलाह लें।

# खीरा: स्किन को दे ठंडक और नमी

बारिश के सीजन में अगर आपकी त्वचा डल लग रही है, तो खीरा उसे रिफ्रेश कर सकता है। खीरा स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ अंडर आई डार्क सर्कल को भी कम करता है। इसे एलोवेरा या मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। टैनिंग कम करने के लिए खीरे के रस में टमाटर का रस और थोड़ा नींबू मिलाकर लगाएं।

# बेसन: चिपचिपी त्वचा से राहत का घरेलू उपाय

ऑयली स्किन वालों के लिए बेसन किसी वरदान से कम नहीं है। ये न केवल एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है बल्कि स्क्रब की तरह डेड स्किन हटाने में भी मदद करता है। बेसन का इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या में भी राहत मिल सकती है।

# गुलाबजल: चेहरे को रखे तरोताजा और खूबसूरत

गुलाबजल आपकी स्किन को ताजगी देने का एक बेहद सरल लेकिन असरदार तरीका है। ये स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ रंगत भी निखारता है। आप इसे टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फेस पैक में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे स्प्रे बोतल में भरकर साथ रखना बेहद सुविधाजनक रहता है।

इन नेचुरल उपायों को अपनाकर आप मानसून के मौसम में भी अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं। ध्यान रखें—नेचुरल इंग्रेडिएंट्स धीरे असर दिखाते हैं लेकिन बिना साइड इफेक्ट्स के और यही इन्हें खास बनाता है।