गुलाब के फूलों से मिलेगा गुलाबी निखार, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

सर्दियों के इन दिनों में गुलाबी निखार की चाहत हर किसी को होती हैं क्योंकि सर्दियों के दिनों में त्वचा का रूखापन एक बड़ी समस्या बन सकता हैं। इसके लिए महिलाएं कई कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन प्राकृतिक निखार की बात ही कुछ ओर होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गुलाब के फूल से जुड़े कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको गुलाबी निखार मिलेगा और खूबसूरती में इजाफा होगा। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

- एक चम्मच गुलाबजल में दो-तीन चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण में कॉटनवूल डुबोकर चेहरा साफ करें। इससे चेहरे पर जमा मैल, गंदगी, पसीने की बदबू समाप्त हो जाएगी। इसी तरह गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को छह घंटे के लिए रातभर पानी में भिगो दें। अगले दिन गुलाब की पंखुड़ियों को निचोड़कर रस निकालें। इस मिश्रण को मेहंदी में मिलाकर लगाने से बालों की डीप कंडीशनिंग हो जाती है।

- कालेपन वाली जगह पर कच्चा दूध व केसर लगाने के बाद गुलाब की पंखुड़ियां रगड़ने से टैनिंग समाप्त हो जाती है। त्वचा को मुलायम बनाने के लिए देसी गुलाब के दो फूलों को पीस लें। इसे आधा कप कच्चे दूध में डालें और मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाएं। जब पैक सूख जाए, तब इसे हल्के हाथों से रगड़कर उतारें और सामान्य पानी से धो लें।

- गुलाब के फूल का रस चेहरे पर मलने से आपके चेहरे पर ताजगी बनी रहती है, जब पसीना आता है, तो स्किन के सेल्स डेड हो जाते हैं। ऐसे में गुलाब की पत्तियों के जरिए नए सेल्स बनने में मदद मिलती है, इससे त्वचा की चमक बढ़ती है।

- नहाने के थोड़े समय पहले पानी में गुलाब की कुछ पत्तियां डाल दी जाएं, और उस पानी से नहाया जाए तो आपके हाथ-पैर साफ रहते हैं और शरीर से पसीने की बदबू भी नहीं आती। गुलाब का फूल आपकी त्वचा के लिए कई मायनों में बहुत फायदेमंद है।

- थोड़े से गुलाबजल को एक कटोरी में ठंडा करें। कॉटनवूल की मदद से ठंडे गुलाब जल से त्वचा को साफ करें तथा त्वचा को हल्के हाथ से थपथपाएं। ऐसा नियमित करने से त्वचा में निखार आएगा। यह किसी भी मौसम में उपयोगी साबित होता है।