घर पर ही बनाए बीटरूट फेस क्रीम, मिलेगा चेहरे को गुलाबी निखार

चहरे की चमक और सुंदरता के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल की उपस्थिति त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं प्राकृतिक उपायों से मदद लेने की। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही बीटरूट फेस क्रीम बनाने का तरीका लेकर आए हैं जो स्‍किन से झाइयां दूर होंगी, पिंपल्स, रूखापन आदि दूर करेंगे और चहरे को गुलाबी निखार देंगे। तो आइये जानते हैं इस क्रीम को बनाने के बारे में।

आवश्यक ​सामग्री

½ या 1 छोटा- बीटरूट
1 ½ छोटा चम्‍मच - एलोवेरा जेल
1 चम्मच - विटामिन ई
1 चम्मच - ग्लिसरीन
½ छोटा चम्‍मच - गुलाब जल

क्रीम बनाने की विधि

- क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले बीटरूट को अच्‍छी तहर से छील लें।
- फिर कद्दूकस कर लें और इसके जूस को एक कटोरे में निकाल लेंगे।
- अब इस जूस में एलोवेरा जेल मिक्‍स करेंगे।
- अब इसमें विटामिन E कैप्‍सूल, ग्लिसरीन और रोज वॉटर मिक्‍स करें।
- इस मिश्रण को तब तक मिलाएं जब कि यह वाइट न हो जाए। उसके बाद इसमें 4-5 छोटे चम्‍मच बीटरूट जूस की मिलाएं।
- जब इसका टेक्‍सचर क्रीमी हो जाए तब इसे एक कंटेनर में फिल कर के फ्रिजर में स्‍टोर कर के रख दें।
- आप इस क्रीम को 15 दिनों तक आराम से यूज कर सकती हैं।