इस करवा चौथ दिखे खूबसूरत, चुकंदर से बने इस 'फेस पैक' की मदद से

साल 2019 में करवा चौथ का त्यौहार 17 अक्टूबर को है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। करवाचौथ के मौके पर खूबसूरत नजर आने के लिए पॉर्लर जाने की जगह आप घर पर बनाए चुकंदर के फेस पैक (Beetroot Facepack) की मदद से आसानी से त्वचा में रंगत ला सकती है। चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिसमें पोटैशियम, प्रोटीन, विटामिन-ए, विटामिन-डी, सी, बी-6, आइरन, कोबालामिन जैसे तत्व पाए जाते हैं। रोजाना चुकंदर का फेसपैक इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपकी त्वचा पर गुलाबी ग्लो आता है बल्कि दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। इसके अलावा यह आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स भी हट जाते हैं। वैसे तो चुकंदर घिसकर आप इसका जूस चेहरे पर लगा सकती हैं वहीं चुकंदर का फेसपैक भी त्वचा पर कमाल का असर करता है।

चुकंदर फेसपैक बनाने का तरीका

आधा कटा चुकंदर और गुलाब जल या थोड़ा पानी लें। सबको ब्लेंडर में मिक्स कर लें, इससे जो जूस निकले उसे बेसन, दही, या संतरे के पिसे हुए छिलके में मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद धो लें। इस फेसपैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से आपको फर्क जरूर नजर आएगा।

चारकोल फेस पैक से आप भी पाए मिनटों में निखरती त्वचा, घर पर बनाए ऐसे

इसके अलावा आप चारकोल फेस पैक की मदद से भी अपनी चेहरे पर निखार ला सकती है. इस फेस पैक को आप आसानी से घर पर बना सकती है.

चारकोल फेस पैक सामग्री

1/2 चम्मच ऐक्टिवेटिड चारकोल पाउडर
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच गुलाब जल
1चम्मच दही

इन सारी चीजों को एक साथ अच्छे से मिला लें। अब जब यह पेस्ट बन जाए तब इसे अपने चेहरे पर फ़ेस मास्क की तरह लगगा लें। इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें।

इसके अलावा आप चारकोल फ़ेस स्क्रब भी घर पर बना सकती है

चारकोल स्क्रब सामग्री

1 चम्मच ऐक्टिवेटिड चारकोल पाउडर
1 चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑयल
1 चम्मच दरदरी पिसी चीनी

चारकोल स्क्रब बनाने के लिए चीनी में ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें ऐक्टिवेटिड चारकोल पाउडर को भी मिलाएं। जब इन दोनों का मिश्रण दरदरा होकर काले पेस्ट में बदल जाए। तब इस पेस्ट को 2 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा लें। चेहरे पर पेस्ट लगाने के बाद हलके हाथों से स्क्रब कर लें। थोड़ी देर स्क्रब करने के बाद फोम की मदद से चेहरे से धीरे-धीरे हटा ले और फिर पानी से चेहरे को धो ले।