होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी लोगों में एक नया जोश और उत्साह देखने को मिलता है और सभी रंगी से सराबोर होते हुए इसका मजा लेना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर होली का यह मजा सजा बन जाता है क्योंकि होली के केमिकल युक्त रंग आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते है और आपकी ख़ूबसूरती पर ग्रहण लगाने का काम करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ब्यूटी टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप आसानी से रंग से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
* बालबालों को रंगों के हानिकारक केमिकल से बचाने के लिए होली खेलने से पहले उनमें अच्छी तरह तेल लगा लें। ऐसा करने से पहले आपके बालों को नुकसान नहीं होगा। इसके लिए दो बड़े चम्मच बादाम तेल में दो बूंद लैवेंडर का तेल, एक बूंद गुलाब का तेल और दो या तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर बालों में लगा लें। ऐसा करने से आपके बालों को पोषण मिलने के साथ सुरक्षा भी मिलेगी।
* त्वचा से रंग छुड़ाने के लिएहोली खेलने के बाद रंगों को छुड़ाने में काफी परेशानी होती है। इस परेशानी से बचने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी का पाउडर, एक छोटा चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध या दही मिलाकर पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को रंग लगी त्वचा पर 15-20 मिनट तक लगाकर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा से रंग आसानी से छूट जाएगा।
* त्वचा की नमीरंगों के संपर्क में आने के कारण त्वचा काफी संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में होली के दिन कोशिश करें कि दो बार से ज्यादा न नहाएं। ऐसा करने से त्वचा की नमी खो सकती है इसके अलावा त्वचा के पीएच बैलेंस में भी काफी बदलाव हो सकता है। नहाने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना बिल्कुल नहीं भूलें।
* नाखूनरंग खेलने के दौरान आपके नाखून अत्यधिक मात्रा में रंग अवशोषित कर सकते हैं। जो बाद में देखने में गंदे लगते हैं। कोशिश करें कि होली खेलने से पहले नाखूनों पर अपनी पसंदीदा रंग की नेल पॉलिश लगा लें। ऐसा करने से आपके नाखून होली के कृत्रिम रंगों से सुरक्षित रहेंगे।