आंखों के नीचे बने काले घेरे कर रहे हैं परेशान, आज ही आजमाएं ये तरीके

चहरे की चमक के लिए आंखों में तेज होना बहुत जरूरी हैं। थकी हुई आंखें आपकी खूबसूरती को कम करने का काम करती हैं। देखा जा रहा हैं कि कई लोग आंखों के नीचे बने काले घेरे की समस्या से परेशान हैं जो उनकी आंखों को बेजान बनांते हैं। दिनभर मोबाइल और लैपटॉप में आंखें गड़ाए रखने के साथ ही, बढ़ती उम्र, रूखी त्वचा, पोषक तत्वों की कमी, नींद पूरी न होना भी आंखों के नीचे काले घेरे बनने का कारण बनते हैं। इन्हें दूर करने के लिए बाजार में आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जो डार्क सर्कल्स की समस्या को तेजी से दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

आलू का रस

आलू को कद्दूकस कीजिए और जितना हो सके आलू का जूस निकाल लीजिए। फिर थोड़ी सी रुई लेकर आलू के रस में पूरी तरह भिगोकर आंखों पर रखिए| पर ध्यान रहे कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है। या फिर रात में सोने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें। इसके बाद आलू की पतली स्लाइस काटकर उन्हें आंखों पर 20 से 25 मिनट तक रखें। फिर चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। एक हफ्ते के अंदर आपको इसका असर दिखने लगेगा।


बादाम का तेल

बादाम के तेल में ठंडे दूध को मिलाकर भी आप लगा सकते हैं। बराबर मात्रा में दोनों को मिलाकर दो कॉटन बॉल्स को भिगो लें। फिर लेट जाइए और अपनी आंखों के काले घेरे को कवर करते हुए 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे। बाद में पानी से फेस धो लें।

ग्रीन टी

वजन घटाने के लिए ग्रीन टी के फायदों के बारे में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन ये आपकी स्किन और आंखों के नीचे काले गड्ढों को दूर करने के लिए भी काफी फायदेमंद है। ग्रीन टी को बनाने के बाद अगर आप टी बैग्स को फेंक देते हैं, तो अब से ये गलती न कीजिएगा। इसे फ्रिज में रखें और ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद आप ग्रीन टी बैग्स को अपनी आंखों पर रखें। इससे आपकी आंखों को पोषण मिलेगा और काफी ठंडक भी मिलेगी। कुछ समय तक ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल्स काफी हद तक कंट्रोल हो जाएंगे।

टमाटर

डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है। ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै। साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है। टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है।

दही और हल्दी

आंखों के नीचे के सर्कल्स को दूर करने के लिए दही और हल्दी का पैक भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इस पेस्ट की मोटी परत आंखों के आसपास लगाएं और सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ करें। इससे आपकी आंखों के आसपास की स्किन का कालापन काफी हद तक कंट्रोल रहेगा।

गुलाब जल और दूध

ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं। मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं। इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें। इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें। काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ये स्किन को नमी और पोषण प्रदान करता है। इसे अगर आप रात को सोते समय आंखों के आसपास लगाकर कुछ देर मसाज करें। इसके बाद रातभर के लिए लगा छोड़ दें। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही समय में आपको काफी राहत मिलेगी।

शहद और नींबू

एक टेबल स्पून कच्चा दूध लें और इसमें 1/4 टीस्पून ताजा नींबू का रस मिलाएं। जब दूध फट जाए तो इसमें एक चम्मच कच्चा शहद मिलाएं। मिश्रण से आंखों के आसपास 3-4 मिनट तक मसाज करें। इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को आप नियमित रूप से दोहरा सकते हैं।

पुदीने का पत्ता

पुदीने की पत्तियों को पीस लें और आंखों के आस पास लगा लें। 10 मिनट तक इस पेस्ट को ऐसे ही छोड़ दें और फिर आंखों को पानी से धो लें। इससे आपको डार्क सर्कल से निपटने में काफी मदद मिलेगी|


छाछ और हल्दी

दो चम्मच छाछ में चम्मच भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर डार्क सर्कल पर लगाइए और 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए। इसके बाद गर्म पानी से आंखें धो लीजिए। आपको जल्द ही असर दिखेगा