त्वचा से जुड़ी हर समस्या का इलाज हैं मुल्तानी मिट्टी, आजमाएं इससे बने ये 10 फेस पैक

मॉनसून का मौसम जारी हैं और सभी इन दिनों में अपनी स्किन को लेकर फिक्रमंद रहते हैं क्योंकि त्वचा का सही से ख्याल नहीं रखा जाए तो चहरे पर मुंहासे, झुर्रियां, सनटैन, मुंहासे के निशान, ऑयली त्वचा, सुस्त त्वचा, रूखी त्वचा जैसी कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। ऐसे में आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं जिंक, सिलिका, ऑक्साइड, आयरन और मैग्नीशियम युक्त मुल्तानी मिट्टी। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की अंदरूनी सफाई करते हुए स्किन को मुलायम, सॉफ्ट और चमकदार बनाने का काम करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको मुल्तानी मिट्टी से जुड़े विभिन्न फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं जो त्वचा से जुड़ी हर समस्या का इलाज हैं। आइये जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के इन फेस पैक के बारे में...


मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध का फेस पैक

आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें न केवल शीतल गुण होते हैं जो सनबर्न और खुजली वाली त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं बल्कि, इसमें सुखदायक भी है जो किसी भी जलन को कम कर सकता है। इस फेस पैक के लिए आपको आधा कप मुल्तानी मिट्टी, एक चौथाई कप दूध और एक चम्मच ताजा निकाला हुआ एलोवेरा जेल चाहिए। एक कटोरी में सभी सामग्री मिलाएं और साफ चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवरा का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाएं। बारीक पेस्ट बना लें। इसे अपने पूरे चेहरे, गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। एलोवेरा जेल त्वचा को नमी देता है, दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है। मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल को एक साथ लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।


मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेस पैक

ऑयली स्किन मेंलोगों को कई समस्याएं रहती हैं। जैसे कि बड़े-बड़े स्किन पोर्स, मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स और सुस्त त्वचा। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी और चंदन से बना ये फेस पैक त्वचा से तेल, गंदगी और अशुद्धियों को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह मैग्नीशियम क्लोराइड में समृद्ध है और बैक्टीरिया को मारता है और ब्रेकआउट को कम करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच हल्दी मिलाएं।तीनों सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। इस फेस पैक चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक

अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से तैयार फेस पैक अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे या ड्राई एरिया पर लगाएं। सूखने के बाद ताजे पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने से त्वचा मॉयश्चराइज रहती है। चेहरे के मुहांसे भी ठीक होते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक

कुछ लोगों के टी-जोन पर अतिरिक्त तेल रहती है ऐसे में मुल्तानी मिट्टी में हाइड्रेटिंग और तेल को अवशोषित करने वाले गुण होते इसके क्लींनजिंग में मदद करता है। यह आपके सूखे पैच को पोषण देता है और इसे मॉइस्चराइज करता है। इसके अलावा ये चेहरे से बैक्टीरिया और ग्रीस को दूर करता है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले, इसमें शहद मिलाएं और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और एक महीन पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें। अगर फेस पैक लगाने के लिए बहुत सूखा लगता है तो थोड़ा और शहद या पानी मिलाएं। इसे लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लें।

मुल्तानी मिट्टी और केले का फेस पैक

एक पके केले के आधे हिस्से को कांटे की मदद से मैश कर लें। मैश किए हुए केले में 1-2 छोटी चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इन्हें आपस में मिला लें। अगर ये टाइट लगता है, तो थोड़ा सा सादा पानी डालें और फिर से मिलाएं। इसे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे धोने से पहले 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। रूखी त्वचा से प्राकृतिक रूप से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और पपीते का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक आपकी त्वचा पर जादू की तरह काम कर सकते हैं और चमक जोड़ सकते हैं। लेकिन इसकी एक खास बात ये है कि ये पिग्मेंटेशन को कम करने और स्किन व्हाइटनिंग में मदद करता है। स्किन व्हाइटनिंग के लिए आप मुल्तानी मिट्टी को पपीते में मिला कर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कप पके पपीते को मैश करके मुलायम गूदा बना लें। इसमें दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह मिला लें।थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। पानी से धो लें और अपने नियमित मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। इसे सप्ताह में एक या दो बार दोहराएं।

मुल्तानी मिट्टी और नींबू के रस का फेस पैक

एक कटोरी में एक टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक ताजा नींबू का रस मिलाएं और सादे पानी की कुछ बूंदें भी मिलाएं। सब कुछ एक साथ मिलाएं। मिश्रण को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। मुहांसे को प्राकृतिक रूप से ठीक करने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी की ठंडक चेहरे सनटैन को कम करने में मदद करता है। यह प्राकृतिक तेलों और पोषक तत्वों को आपकी त्वचा में वापस जोड़कर और भीतर से पोषण देकर जलन का मुकाबला करता है। इसके अलावा, यह बेहद सुखदायक और हाइड्रेटिंग है और त्वचा में नमी को सील करने और त्वचा में चमक लाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में आधा कप सादा दही और दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह फेंट लें ताकि गांठ न रहे। इस मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को आइब्रो को छोड़कर अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं।