आजकल की भागदोड भरी जिन्दगी में किसी के आपस भी इतना समय नही है की शरीर पर ध्यान दे। ऐसे में हमारे शरीर को कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इन्ही समस्याओ में से है एक समस्या है बालो का असमय सफेद होना। बाल हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है, वही अगर बेकार और बेजान हो जायेगे तो व्यक्तित्व छीन जाता है। बालो को काले रखने के लिए रंग करवाया जाता है जिससे बालो की हालत और भी खरब हो जाते है। आज हम आपको बताएँगे बालो क ओ सफेद होने से बचाने के बारे में, तो आइये जानते है इस बारे में। । । * एलोवेरा
बालो को काले करने में एलोवेरा भी बहुत लाभदायक होता है, एलोवेरा जेल में नीबू का रस मिलाकर लगाने से बाल काले होते हैं। * प्याज
एक प्याज लेकर उसका पेस्ट तैयार करें और नहाने से 15-20 मिनट पहले अपने बालो में अच्छी तरह से लगा लें और फिर इसे पानी से धो लें। इसके प्रयोग से भी आपके बाल काले हो जायेगे।
* सरसो
सरसो का तेल भी बालों के लिए बेहद लाभदायक होता है, इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल काले और मुलायम हो जाते है।
* कढ़ी पत्ता
कड़ी के पत्तों को एक घंटे के लिए पानी में भीगो के रखें और फिर उस पानी से बालों को अच्छी तरह से धोएं या फिर कढ़ी के पत्तो को काटकर उसे गर्म नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं इससे आपके बालों को फायदा मिलेगा।