अगर हमेशा बरकरार रखना चाहते है चेहरे की सुन्दरता तो आज से ही रोजाना लगाये दूध की मलाई, फायदे चौकाने वाले

चेहरे की सुन्दरता हमेशा ही एक जैसी ही बनायीं रखना हर महिला के लिए बहुत जरूरी होता है। ऐसे में मलाई के द्वरा भी चेहरे की खूबसूरती बनाये रखा जा सकता है। अधिकतर लोगो का यही मानना है की मलाई का सेवन सिर्फ सेहत के लिए ही किया जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी मलाई का उपयोग चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने में किया जाता है। आज हम आपको चेहरे की सुन्दरता के मलाई के फायदे बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में...

* दूध में मौजूद परत जिसे मलाई कहते हैं, वे स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करती है। कुछ मिनटों तक चेहरे पर मलाई से मसाज करने से स्किन के डैमेज टीश्यूज रिपेयर हो जाते हैं, जिससे स्किन हेल्दी बनती है।

* मलाई सिर्फ स्किन को मॉइस्चराइज ही नहीं करती है, बल्कि इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है। इसके लिए मलाई में थोड़ा सा शहद मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर चमक आएगी।

* मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन पर मौजूद टेनिंग को दूर कर के स्किन को नेचुरल तरीके से निखारती है।

* धब्बों पर मलाई लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जल्दी असर चाहती हैं तो मलाई में थोड़ा सा नींबू का रस मिला कर लगाएं। मलाई के सूखने पर ताजे पानी से मुंह धो लें। जल्दी फर्क नजर आने लगेगा।

* रोजाना चेहरे पर मलाई लगाने से चेहरा लंबे समय तक जवां रहता है। मलाई में मौजूद प्रोटीन और विटामिन स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे स्किन जवां बनी रहती है।