मेकअप आज के समय में महिलाओं के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका हैं। महिलाएं अपनी नेचुरल स्किन को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। मेकअप महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं के आत्मविश्वाश को भी बढ़ाने का काम करता है। हर महिला के लिए मेकअप को सही तरह से अप्लाई करना जितना जरूरी है, उतना ही आवश्यक है उसे रिमूव करना। मेकअप रिमूव करते समय महिलाएं अनजाने में कुछ आम गलतियां कर बैठती हैं जिसका खामियाजा उनकी त्वचा को भुगतना पड़ सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही मेकअप रिमूविंग मिसटेक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी त्वचा को डैमेज होने से बचा सकती हैं। आइये जानते हैं इन मिसटेक्स के बारे में...
केवल फेशियल वाइप्स का इस्तेमाल करना
एक लंबे और थका देने वाले दिन के बाद यकीनन आप मेकअप रिमूव करने में बहुत अधिक समय और मेहनत नष्ट नहीं करना चाहेंगी। हो सकता है कि आप इसे जल्दी रिमूव करने के लिए फेशियल या क्लींजिंग वाइप्स का इस्तेमाल करती हों। लेकिन यह पूरी तरह से आपके मेकअप को क्लीन नहीं करते। इतना ही नहीं, फेशियल वाइप्स के इस्तेमाल के कारण चेहरे के एक क्षेत्र से दूसरे हिस्से में गंदगी स्थानांतरित करने का जोखिम अधिक होता है। यदि आप अपने चेहरे को क्लींजर और पानी से धोना नहीं चाहती हैं तो ऐसे में मिसेलर वाटर का इस्तेमाल करें। यह बेहद प्रभावी तरीके से चेहरे से मेकअप को हटा देता है। इतना ही नहीं, आपको बाद में अपना चेहरा धोने की आवश्यकता नहीं है।
बहुत जोर से रब करना
कुछ महिलाएं आई मेकअप करते हुए काफी जल्दी में होती हैं और इसलिए वह मेकअप को क्लीन करने के लिए बहुत जोर से रब करती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो समझ लीजिए कि आप बहुत बड़ी गलती कर रही हैं। ध्यान रखें कि आंखों के आसपास की त्वचा बहुत ही डेलीकेट होती हैं। इसे आगे और पीछे रगड़ने से त्वचा में कोलेजन और इलास्टिन टूट सकते हैं, जिससे आप आंखों में लकीरें और महीन रेखाएं आ सकती हैं। जिससे आप समय से पहले ही बूढ़ी दिखने लगेंगी। इतना ही नहीं, जब आप जोर से रब करके आईमेकअप रिमूव करती हैं, तो इससे आंखों में दर्द, जलन व रेडनेस आदि की समस्या भी उत्पन्न होती है। इसलिए अपने आई मेकअप को हटाते समय ज्यादा दबाव डालने से बचें।
सही प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल
मेकअप रिमूव करने के लिए अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर किसी अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा हाईड्रेटिंग तत्वों से भरपूर मेकअप रिमूवर प्रोडक्ट का प्रयोग करने को ही तवज्जो दें। इससे आपकी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग बनी रहेगी।
लिपस्टिक को लास्ट में क्लीन करना
आपको लिप मेकअप बाद में रिमूव करना चाहिए या नहीं, यह आपके लिप कलर पर भी निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने बोल्ड लिपस्टिक को अप्लाई किया है तो ऐसे में बाद में लिपस्टिक को क्लीन करने की भूल ना करें। अगर आप ऐसा करेंगी तो मेकअप रिमूव करते समय लिपस्टिक आपके फेस पर फैल जाएगी और आपका काम बढ़ जाएगा। इसलिए लिपस्टिक को पहले क्लीन करें।
इन्स्ट्रक्शन को नजरअंदाज करना
यूं तो अधिकतर मेकअप रिमूवर एक ही तरह से काम करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ मेकअप रिमूवर ऐसे होते हैं, जो एक अलग तरह से प्रभाव डालते हैं और इसलिए आपको पैकेजिंग पर लिखे इन्स्ट्रक्शन को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए। मसलन, अगर आप वाटरप्रूफ मेकअप का उपयोग कर रही हैं तो आपको विभिन्न प्रकार के मेकअप रिमूवर की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, यदि आपका मेकअप रिमूवर बोतल में आता है, तो उपयोग करने से पहले उसे हिलाना ना भूलें और निर्देश पढ़ने के बाद ही इस्तेमाल करें।
होममेड मेकअप रिमूवर को कहें ना
वैसे तो होममेड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल त्वचा के लिए कैमिकल फ्री होता है। मगर, कुछ महिलाएं जानकारी के अभाव में घर पर मेकअप रिमूवर बनाते समय त्वचा को सूट ना करने वाली चीजों को भी इसमें एड कर लेती हैं। जिससे त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है। साथ ही होममेड मेकअप रिमूवर से मेकअप उतारने के लिए त्वचा को काफी रगड़ना भी पड़ सकता है। जिससे स्किन ढीली होने लगती है।
आखिरी में फेस वॉश ना करना
यह तो हम सभी जानते हैं कि मेकअप क्लीन करने के लिए मार्केट में अलग मेकअप रिमूवर अवेलेबल हैं, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप केवल मेकअप रिमूवर से ही पूरी तरह मेकअप को क्लीन कर सकती हैं। अगर आप लास्ट में फेस वॉश नहीं करतीं, तो इससे मेकअप के कुछ पार्टिकल्स व गंदगी आदि चेहरे पर रह जाती है, जो वास्तव में उसे डैमेज कर सकती है। इसलिए पहले मेकअप को रिमूव करें और फिर फेस वॉश करें। अगर संभव हो तो आप गर्म तौलिये से भाप लेने की भी कोशिश करें। यह आपकी स्किन को अतिरिक्त लाभ पहुंचाएगा।