रात के समय मेकअप से दिखना चाहते है आकर्षक, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

आजकल महिलाऐं ख़ूबसूरती पाने के लिए सबसे अच्छा साथी अपने मेकअप को मानती हैं और यह सच भी हैं। क्योंकि समय और मौके के अनुसार किया गया मेकअप आपके रूप में निखार लेकर आता हैं और आपकी ख़ूबसूरती को बढाने का काम करता हैं। बस आपको यहाँ जानने की जरूरत होती है कि किस समय, किस तरह मेकअप किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसके अनुसार आप रात के समय मेकअप में आकर्षक दिख सकती हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* रात के समय डार्क होना चाहिए मेकअप

अगर आप रात के किसी फंक्शन या पार्टी के लिए मेकअप करना चाहती हैं, तो इसे थोड़ा डार्क रखें। दरअसल दिन में प्राकृतिक रौशनी होती है, जिससे लाइट मेकअप फेडअप नहीं होता है। मगर रात में तेज आर्टिफिशियल रौशनी के कारण आपका मेकअप फीका लगने लगता है। मेकअप ऐसा करें जिसमें आप के चेहरे के फीचर्स शार्प नजर आएं।

* चेहरे पर चमक लाने के लिए

सबसे पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। उसके बाद प्राइमर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे पर ताजगी और चमक आएगी। दाग-धब्बों को छिपाने के लिए अपनी स्किन टोन से मेल करता हुआ कंसीलर लगाएं। अब अपनी स्किन से एक टोन गहरे रंग का बेस लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। रात के मेकअप में स्किन से गहरा टोन इस्तेमाल किया जाता है।

* रात में आंखों के लिए खास मेकअप

अगर आपका फोकस आपकी आंखों पर है तो शिमरिंग आईशैडो का उपयोग करें। मेक-अप में आंखों पर फोकस करते समय कृपया यह ज़रूर जांच लें कि आपने न्यूट्रल शेड का लिप कलर इस्तेमाल किया हुआ है। साथ ही अगर आपको मेकअप किसी पार्टी के लिए करना है तो स्मोकी आई लुक बहुत पसंद अच्छा दिखता है। इसके लिए आंखों को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर लगाएं। लॉन्ग लास्टिंग गाढ़ा काजल लगाएं। पलकों पर ब्राउन पैलेट का कोल शैडो लगाएं। वॉटर प्रूफ मस्कारा के दो कोट लगाएं और अंत में भौहों के नीचे उभरे स्थान पर पर्ल शैडो से फिनिश टच दें।

* होंठों के लिए लिप लाइनर

होंठों को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए लिपलाइनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो किसी लिपशेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सैसी रेड या डीप प्लम लिपशेड आपके होंठों को और रसीला बना सकता है। इस पर हल्का सा ग्लॉस टच दें और आपके होंठ रात में आपको आकर्षक दिखाने के लिये तैयार हैं। जब फोकस आपके होंठों पर हो तो अपनी आंखों का मेक-अप कम से कम रखें और केवल थोड़े से काजल और सादे मस्कारे का इस्तेमाल करें।

* गालों का मेकअप

आपके गालों के एपल्स पर ब्लश का प्रयोग आपके चेहरे की चमक बढ़ाता है। आपके रंग को एकसार करने के लिये फाउंडेशन का उपयोग ज़रूरी है। अपनी गर्दन पर फाउंडेशन लगाना मत भूलें वरना चेहरे और गर्दन के बीच त्वचा टोन का फर्क दिखने में आ सकता है।