सोने से पहले इस तरह आजमाए एलोवेरा जेल, त्वचा और बालों को मिलेगा निखार

किसी भी मौसम में त्वचा और बालों का ख्याल तो रखना ही पड़ता हैं बस ख्याल रखने के लिए आजमाने वाले तरीकों में बदलाव हो जाता हैं। गर्मियों के इन दिनों में धूल-मिटटी और पसीने की वजह से बालों और त्वचा का हाल बेहाल होने लगता हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले आप एलोवेरा जेल की मदद ले सकते हैं जो त्वचा और बालों को पोषण देते हुए निखार देने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एलोवेरा जेल को इस्तेमाल करने के तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं।

सोने से पहले लगाएं फेस पैक

इसके लिए एक कटोरी में 4 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल, 1 छोटा चम्मच जोजोबा ऑयल, 1/2 चोटा चम्मच हल्दी पाउडर और किसी भी एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। फिर सो जाए। सुबह ताजे पानी से चेहरा सोएं। रातभर यह फेसपैक स्किन को अंदर से पोषित करेगा। डेड स्किन सेल्स रिपेयर होने में मदद मिलेगी। ऐसे में चेहरा सुबह साफ, निखरी व ग्लोइंग नजर आएगा।

एक्ने की समस्या होगी दूर

इसके लिए एक कटोरी में 4 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल और 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। इस पेस्ट से चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करके सो जाएं। सुबह ताजे या ठंडे पानी से चेहरा धोएं। लगातार कुछ दिन इसे लगाने से चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, एक्ने आदि की परेशानी दूर होगी।

घने और सुंदर बालों के लिए

अगर आप भी अपने पतले, बेजान बालों से परेशान है तो इस उपाय को अपना सकती है। इसके लिए एक बाउल में 1/4 कप एलोवेरा जेल, 1 कप प्याज का रस और अपने फेवरेट तेल की 10 बूंदे मिलाएं। तैयार मिश्रण को बालों पर मसाज करते हुए लगाएं। बाद में बालों को शॉवर कैप से ढककर सो जाएं। अगली सुबह माइल्ड बालों से फॉश करें। हफ्ते में 2 बार इसे लगाने से बाल का झड़ना बंद होने में मदद मिलेगी। साथ ही बाल घने, मुलायम व चमकदार होंगे।

फटी एड़ियों को ऐसे बनाएं कोमल

एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच शिया बटर और 3 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। तैयार पेस्ट को एड़ियों पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे रातभर लगा रहने दें। सुबह ताजे पानी से धो लें। इससे फटी व दरारों से भरी एड़ियां रिपेयर होकर कोमल होगी। इसके अलावा आप सोने से पहले एड़ियों पर देसी घी की मालिश भी कर सकती है।