चांद से चेहरे पर दाग की तरह दिखते है काले होंठ, इन उपायों से बनाए इन्हें खूबसूरत

चाहे पुरुष हो या फिर महिलाएं, मुस्कान सभी के चेहरे की शान होती है। लेकिन काले होंठ इसे बेरंग करने का काम करते हैं जो कि चांद से चेहरे पर दाग की तरह दिखते है। सिगरेट का सेवन, सही पोषण न मिलना, शरीर में खून की कमी या फिर केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल जैसे कई कारण हो सकते है जो होंठों को काला बनाते हैं। होंठों का कालापन किसी को भी रास नहीं आता हैं और इन्हें छिपाने के लिए लोग लिपस्टिक, बाम आदि की मदद लेते हैं। लेकिन ऐसे में आपको चिंता की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप होंठों का कालापन दूर कर इन्हें सुंदर और आकर्षक बना सकेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

# हल्दी-मलाई

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाएं। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को संक्रमण से बचाते हैं। मलाई का पेस्ट आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होगा।

# नींबू का रस

होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए होठों पर नींबू का रस लगाएं और 5 मिनट बाद होठों को पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हैं।

# चीनी का स्क्रब

चीनी का स्क्रब होंठो का कालापन दूर करने में मदद करता है। चीनी के स्क्रब से होंठो की डेड स्किन सेल्स साफ हो जाती हैं, जिससे होंठ साफ नजर आते है। इसको बनाने के लिए एक चम्मच चीनी में 1 नींबू का रस मिला लें। इसे होठों पर 3-4 मिनट के लिए स्क्रब करें। हफ्ते में 2-3 बार इस उपाय को करें। स्क्रब करने से लिप्स की डेड स्किन साफ होती हैं और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं।

# अनार

होंठों की देखभाल के लिए अनार से बेहतर कुछ भी नहीं। ये होंठों को पोषित करने के साथ ही मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है। होंठों की नमी लौटाने के साथ ही अनार उन्हें नेचुरली गुलाबी भी करता है। अनार के कुछ दानों को पीस कर उसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को होंठों पर हल्के हाथ से मलने पर जल्दी फायदा होता है।

# खीरे का जूस

खीरे का जूस एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका रिच कंपाउंड से भरपूर होता है। यह कंपाउंड पिगमेंटेशन को कम कर होंठों के डार्क कलर को लाइट करते हैं। के लिए खीरे के पेस्ट को 15 से 20 मिनट होंठों पर लगाएं और पानी से धो लें। दिन में ऐसा 2 बार करें।

# गुलाबजल

गुलाबजल हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है यह तो आप जानते ही होंगे। होठों को गुलाबी बनाने के लिए हर रोज अपने होठों को गुलाब जल से एक्सफोलिएट करें। इससे आपके लिप्स पर जमा डेड स्किन हट जाएगी और लिप्स सॉफ्ट और गुलाबी नजर आएंगे। इसके लिए कॉटन बॉल पर गुलाबजल लेकर अपने लिप्स पर हल्के हाथों से रब करें। इसके बाद लिप बाम लगा लें।

# चुकंदर

चुकंदर प्राकृतिक रूप से होठों के कालेपन को दूर करता हैं। इसमें बीटालेंस मौजूद होता है, जो इसे लाल रंग देता है। इसको होठों पर लगाने के लिए एक चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काटें। चुकंदर के टुकड़े से होंठ पर कुछ देर मालिश करें। उसके बाद नॉर्मल पानी से होठों को धो लें। होठों को लाल बनाने के लिए आप चुकंदर का स्क्रब भी ट्राई कर सकते हैं। इसको बनाने के लिए चुकंदर के रस में थोड़ी सी चीनी मिलाएं। इस मिश्रण से होठों पर स्क्रब करें। आप इस स्क्रब को रातभर के लिए भी होंठो पर छोड़ सकती हैं।

# नारियल का तेल

नारियल का तेल होठों को पोषण देने के अलावा पिगमेंट होने से बचाता है। नारियल तेल में प्रचुर मात्रा में फैटी एसिड होते हैं, जो होठों को नमी देने के साथ उनकी रंगत भी निखारते हैं। नारियल तेल को लिप बाम की तरह होंठों पर लगाएं। वहीं नारियल तेल का रेगुलर इस्तेमाल आपके होंठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।

# एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

एलोवेरा के इस्तेमाल से काले होठों को फिर से प्राकृतिक रंग में बदला भी जा सकता है। एलोवेरा में ऑक्सिन के साथ ही इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो होठों के रंग को बदलने के काम आता है। एलोवेरा को आप किसी भी समय होठों में लगा सकते हैं इससे लिप्स मुलायम भी होते हैं और प्राकृतिक रंग भी आता है।