7 घरेलू लिप स्क्रब जो बनाएंगे होंठों को मुलायम, गुलाबी और हाइड्रेटेड—अब महंगे लिप बाम की जरूरत नहीं

सर्दियों में ठंडी हवा, नमी की कमी, धूप, डिहाइड्रेशन और प्रदूषण मिलकर हमारे होंठों की प्राकृतिक नमी खींच लेते हैं। नतीजा यह होता है कि लिप्स सूखे, फटे और बेजान दिखने लगते हैं। कई बार महंगे लिप बाम भी लंबे समय तक काम नहीं आते। ऐसे में घर पर बने लिप स्क्रब एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प बन सकते हैं। ये न सिर्फ डेड स्किन हटाते हैं, बल्कि होंठों को नर्म, गुलाबी और हाइड्रेटेड भी बनाते हैं।

नीचे दिए गए आसान और नेचुरल लिप स्क्रब आप घर पर कुछ मिनट में तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं कौन से स्क्रब आपके होंठों को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं।

1. शुगर–हनी एक्सफोलिएटिंग स्क्रब

एक चम्मच ब्राउन शुगर में आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे 1–2 मिनट तक होंठों पर हल्के हाथों से रब करें।
क्यों फायदेमंद? शुगर डेड स्किन हटाती है और शहद होंठों को गहराई से मॉइश्चर देता है।

2. कॉफी और ऑलिव ऑयल लिप स्क्रब

एक चम्मच कॉफी पाउडर में कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। गोलाकार मोशन में होंठों पर मसाज करें।
क्यों फायदेमंद? कॉफी एक्सफोलिएशन करती है और ऑलिव ऑयल लिप्स को पोषण देकर मुलायम बनाता है।

3. ओटमील और दूध का जेंटल स्क्रब

थोड़ा सा पीसा हुआ ओटमील लें और उसमें कच्चा दूध मिलाएं। इसका पेस्ट सेंसिटिव होंठों के लिए बेहद उपयुक्त है।
क्यों फायदेमंद? यह स्क्रब सूखेपन को कम करता है और बिना इरिटेशन के डेड स्किन हटाता है।

4. रोज पेटल–मिल्क पिंकनिंग स्क्रब

ताज़ी गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें कुछ बूंदे दूध मिलाएं। होंठों पर 1–2 मिनट हल्के से रगड़ें।
क्यों फायदेमंद? यह होंठों की रंगत को हल्का गुलाबी बनाता है और उन्हें नरम करता है।

5. नारियल तेल और चीनी हाइड्रेटिंग स्क्रब

एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच शुगर मिलाएं। मसाज करने के बाद टिशू से पोंछ दें।
क्यों फायदेमंद? नारियल तेल होंठों की नमी लॉक करता है और फटने से बचाता है।

6. एलोवेरा और ब्राउन शुगर सूदिंग स्क्रब

ताज़ा एलोवेरा जेल में थोड़ी ब्राउन शुगर मिलाएं और अच्छी तरह मिलाकर स्क्रब तैयार करें।
क्यों फायदेमंद? एलोवेरा जलन शांत करता है और ब्राउन शुगर हल्के से एक्सफोलिएट करती है।

7. नींबू–हनी–शुगर ब्राइटनिंग स्क्रब

एक चम्मच शहद में आधा चम्मच शुगर और नींबू की कुछ बूंदें डालें। इसे होंठों पर 1–2 मिनट तक लगाएं।
क्यों फायदेमंद? यह डेड स्किन हटाने के साथ हल्की टैनिंग और डिसकलरेशन भी कम करता है।

लिप स्क्रब इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाली बातें

- हफ्ते में 2–3 बार से ज्यादा स्क्रब न करें, वरना होंठ और अधिक रूखे हो सकते हैं।

- स्क्रब के बाद हमेशा लिप बाम या नारियल तेल लगाएं, ताकि नमी बनी रहे।

- होंठों को बार-बार चाटने की आदत छोड़ें, इससे भी ड्राइनेस बढ़ती है।

- पर्याप्त पानी पिएं ताकि लिप्स अंदर से हाइड्रेटेड रहें।

इन सातों प्राकृतिक स्क्रब को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आप कुछ ही दिनों में होंठों की रूखापन, फटापन और बेजानपन दूर कर सकती हैं। धीरे-धीरे आपके लिप्स फिर से नर्म, पिंक और आकर्षक दिखाई देने लगेंगे।