आलिया जैसी पटाका गर्दन पाने के 5 नुस्खे

खूबसूरत दिखाना कौन नहीं चाहता है। खूबसूरत दिखने के लिए लोग क्या नहीं करते है। सुंदर दिखने में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे नहीं है, ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस है आलिया भट्ट जिन्होंने अपनी सुन्दर गर्दन पर पटाका लिखवाया था ।

सुंदर दिखने में सिर्फ चेहरा ही नहीं आता है बल्कि गर्दन भी एक ऐसा हिस्सा है जो सुंदर दिखे तभी अच्छी लगती है। आज हम आपको गर्दन का कालापन दूर करने के बारे में बताएंगे। इन तरीको को अपनाकर आप अपने चेहरे के साथ साथ गर्दन को भी सुंदर बना सकते है। तो आइये जानते है इस बारे में.........

1. नींबू के बीज निकाल कर कच्चे दूध में डुबो कर मैली गर्दन पर रगडें। इससे गर्दन की मैल दूर हो जाएगा।

2. हफ्ते में 2-3 बार पपीते के गूदे से मसाज करने से गर्दन की स्किन पर निखार आता है और साथ ही झुर्रियां भी दूर होती है।

3. अंडे की सफ़ेद याल्क में थोडा सा नीबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से फेट लें। इसे गर्दन पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद धो लें। यह गर्दन का कालापन दूर करता है।

4. 30-35 साल की महिलाएं गर्दन की झुर्रियों से परेशान हैं, तो उन्हें दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि सप्ताह में एक बार अंडे की जर्दी को गर्दन पर लगा लें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

5. रात को 10-15 चिरौंजी दूध में भिगो दें। सुबह उसे अच्छी तरह पीसकर लगाने से गर्दन का कालापन दूर होता है। यह प्रयोग सप्ताह में 2 बार करें।

6. दो चम्मच उड़द की दाल को गुलाबजल में रात भर के लिए भिगो दें। सुबह उसे पीसकर पेस्ट बना लें। इसे गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। यह गर्दन की ठीक से सफाई कर देता है।