दो गुना तेजी से बढ़ेंगे बाल, ले इन 5 घरेलू हेयर मास्क की मदद

आमतौर पर, तेज धूप, मौसम में बदलाव, तनाव और प्रदूषण आदि ऐसे कई कारक है, जो आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं। जिसके कारण हेयर ग्रोथ पर असर पड़ता है और फिर हम मार्केट में मिलने वाले कई तरह के हेयर केयर प्रॉडक्ट्स में इनवेस्ट करने लग जाते हैं। बाजार में कई ऐसे हेयर केयर प्रॉडक्ट होते हैं, जो बालों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर ही कुछ मास्क बनाकर बालों में लगाएं। यह होममेड हेयर मास्क बालों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करते हैं और हेयर ग्रोथ की स्पीड बढ़ाते हैं। तो चलिए जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए बेनिफिशियल कुछ हेयर मास्क के बारे में...

दालचीनी और नारियल के तेल का हेयर मास्क

सामग्री

1 चम्मच पिसी हुई दालचीनी
1 चम्मच नारियल का तेल

बनाने का तरीका

-सबसे पहले एक बाउल में दालचीनी और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
-अब इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
-इस मास्क को 30 से 45 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर गर्म पानी से धो लें।
-आप इंग्रीडिएंट की मात्रा अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।

बनाना और कर्ड हेयर पैक

सामग्री


एक केला
एक अंडा
एक बड़ा चम्मच दही


बनाने का तरीका

-इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक केला, एक अंडा और एक बड़ा चम्मच दही चाहिए।
-इस मास्क में अंडे का सफेद हिस्सा इस्तेमाल करना है, पीला नहीं।
-इन सभी चीजों को ब्लेंडर की मदद से बारीक पीस लें।
- हल्के हाथों से बालों पर लगाएं. पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद बालों को पानी से धो लें।
- इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होगी।
- बालों में चमक आएगी और रूखापन दूर होगा और ग्रोथ बेहतर होगी।

नारियल का तेल, नींबू, और अंडे का हेयर पैक

सामग्री


1 चम्मच नारियल का तेल
1 नींबू का रस
1/2 कप सादा दही
1 अंडा

बनाने का तरीका


-सबसे पहले, एक बाउल में सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।
-अब अपनी स्कैल्प से लेकर टिप तक उंगलियों की मदद से इस पैक को लगाएं।
- इसके बाद आप शॉवर कैप के साथ कवर करें और 20-25 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
-उसके बाद गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें।
-अंत में बालों को हमेशा की तरह शैम्पू करें।

नारियल का तेल और शहद का हेयर पैक

सामग्री

1 बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक अनरिफाइंड नारियल तेल
1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद

बनाने का तरीका

-एक मिक्सिंग बाउल में सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
-अब इसे अपने गीले या सूखे बालों पर लगाएं।
-आप बालों के एंड्स पर इसे अवश्य लगाएं, क्योंकि यहीं -आपको सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना है।
-पैक लगाकर करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
-इसके बाद बालों को पहले साफ पानी से रिंस करें और फिर बालों को शैम्पू करें।

प्याज़ और कैस्टर ऑयल का हेयर पैक

सामग्री

2-3 टेबलस्पून प्याज़ का रस
2 टेबलस्पून कैस्टर ऑयल
1 कॉटन बड

बनाने का तरीक़ा

-एक प्याज़ लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को ब्लेंडर में डालकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट तैयार होने के बाद एक चीज़क्लोथ लें और सारा रस निकाल लें। हालांकि इसका स्मेल आपको पसंद नहीं आएगा, लेकिन इस बात को लेकर ख़ुश हो जाएं कि इससे आपको घने, लंबे व मज़बूत बाल मिलेंगे।

-प्याज़ का रस तैयार होने के बाद उसमें बराबर मात्रा में कैस्टर ऑयल डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं।

-एक कॉटन पैड लें और उसे तैयार मिश्रण में डुबोएं। भीगे कॉटन पैड की मदद से मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें। बचे हुए मिश्रण को बालों की पूरी लंबाई तक लगा दें।

-इस मिश्रण को अच्छे से 20-25 मिनट के लिए लगे रहने दें, फिर उसे एक सौम्य शैम्पू की मदद से धो दें। स्मेल से छुटकारा पाने के लिए कंडीशनर ज़रूर लगाएं।