इन नुस्खो को आजमा कर आप भी दिख सकती है नायिकाओं सी हसीन

भारतीय सिनेमा हमेशा से ही दर्शको के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। गुज़रे ज़माने की ब्लैक एंड वाइट फिल्मो से लेकर आज तक की फिल्मों में नायक- नायिकाओं के मेकअप और हेयर स्टाइल लोगो को आकर्षित करते है। इसिलए कोई भी व्यक्ति जब किसी फ़िल्म को देखने जाता है तो उस के नायक या नायिका के अंदाज़ से इतना प्रभावित हो जाता है कि उस के हाव-भाव, उसके मेकअप सभी को अपनाने की कोशिश करने लगता है। इन बातों को ध्यान में रख कर आप भी नायिकाओ सी सुंदर लग सकती है-

आँखों का मेकअप

आँखों का मेकअप

पहले ऑरेंज और यलोसिश मेकअप का चलन था, अब नेचुरल मेकअप अधिक होता है। आज की लड़कियां इसी ट्रेंड को फोलो करती है। इस के अलावा इन दिनों आँखों के मेकअप को बहुत अधिक अहमियत दी जा रही है। आँखों का मेकअप पर्सनालिटी और ट्रेंड के हिसाब से चलता है।

प्राकर्तिक सुन्दरता

प्राकर्तिक सुन्दरता

मेकअप का अर्थ है की आप प्राकर्तिक सुंदर दिखे। आजकल दर्शक भी इसी बात को फोलो कर रहे है। अपनी त्वचा पर ध्यान दे। चेहरे पर हमेशा मॉइस्चराइजर का प्रयोग करे। अधिक मात्रा में फलो का सेवन आपको प्राकृतिक चमक लाने में मदद करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

हेयर स्टाइल

हेयर स्टाइल

मेकअप करते वक़्त चेहरे के साथ साथ हेयर स्टाइल पर भी खास ध्यान दे। पुराना हेयर स्टाइल फिर से फैशन में आ रहा है। आपके बालो को सही तरीके से बनाया गया आपको अधिक सुन्दर दिखने में मदद करता है और आपके सुन्दर दिखने के लिए अनुग्रह जोड़ता है