प्यार से ज्यादा लॉकडाउन में हो रही तकरार, आजमाए ये वास्तु उपाय

कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन हो रखा हैं और एहतियात के तौर पर सभी अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ बिताया यह वक्त आपको और करीब लाएगा एवं प्यार बढ़ेगा। लेकिन कई रिश्तों में यह प्यार बदलकर तकरार में तब्दील होता जा रहा हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ वास्तु उपायों को अपनाने की जिनकी मदद से बेडरूम में आपकी तकरार नहीं होगी और प्यार बढ़ेगा। तो आइये जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में।

कमरा होना चाहिए सजा हुआ और व्‍यवस्थित

अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों का बेडरूम बिखरा और अव्यवस्थित होता है। सामान भी इधर-इधर पड़ा रहता है। वास्तु के अनुसार यह भी आपके शादीशुदा जीवन में तनाव का कारण हो सकता है इसलिए अपने बेडरूम में किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचें।

कमरे में न लगाएं टीवी

अगर आपने भी अपने कमरे में टीवी लगा रहा है तो यही सही वक्‍त है उसे हटाने का। कमरे में टीवी लगाने से या फिर अन्‍य कोई गैजेट लगाने से पति-पत्‍नी एक-दूसरे की ओर ध्‍यान नहीं दे पाते हैं। फेंग शुई और वास्‍तु में यह माना जाता है कि कमरे में टीवी लगाने का अर्थ है कि आप किसी तीसरे को अपने बेडरूम में आने की इजाजत दे रहे हैं।

जोड़े में होना चाहिए यह सामान

अपने शयनकक्ष में लोग आमतौर पर साज-सज्जा के लिए पेंटिंग आदि रखते हैं। वास्तु के अनुसार, यदि किसी भी कलाकृतियों और यहां तक तकियों को शयन रूम में रखने पर ध्यान रखें कि यह हमेशा जोड़ी में ही रखें।

कमरे में न हो ऐसी वस्‍तुएं

यदि आपके कमरे में पानी से जुड़ी कोई भी चीज है या फिर कोई ऐसी पेंटिंग है जिसमें झरने, या फिर अन्‍य जल स्रोत हैं तो इसे तुरंत हटा दें। वास्‍त में ऐसा माना जाता है कि पानी रिश्‍ते की गरमाहट को कम करता है और वंश वृद्धि में भी बाधक होता है। इसलिए पानी से जुड़ी कोई भी चीज अपने कमरे में न रखें।

बेड पर इस तरह से न सोएं

कमरे में बेड पर सोते वक्‍त एक बात का ध्‍यान रखें कि आपके लेटने की दिशा इस प्रकार से न हो कि आपके पैर दरवाजे की तरफ हों। ऐसा होने से आपके बीच में विवाद होने की आशंका बढ़ जाती है और घर में पैसे की भी कमी बनी रहती है।