आने वाली 23 जुलाई, गुरुवार को श्रावन महीने के शुल्क पक्ष की तृतीया हैं जिसे हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता हैं। इस दिन शिव-पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था जिसके चलते इस दिन को बेहद शुभ माना जाता हैं। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करते हुए पूजन करती हैं। ऐसे में पूजा के दौरान महिलाओं को कुछ नियमों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
- गुलाबी जोड़ा या वस्त्र धारण करें।
- गुलाबी इत्र लगाएं।
- गुलाबी लाल और हरी चुड़ियां धारण करें।
- आपके सुहाग की रक्षा होगी।
- इससे आपकी पति और बच्चों की आयु बढ़ेगी।
- कुंवारी कन्या की शादी होगी।
- रोली सिंदूर और गुलाब का इत्र जरूर चढ़ाएं।
- बेलपत्र, धतूरा, चावल सफेद बर्फी चढ़ाकर शंकर जी का दूध जल से अभिशेख करें।
- पूजा में सफेद फूल का ही इस्तेमाल करें।
- जूही, चमेली और गुलाब का फूल भी चढ़ा सकते हैं।