आज पितृपक्ष अमावस्या हैं अर्थात पितृपक्ष का अंतिम दिन। आज पितरों की विदाई का दिन हैं और आज ही के दिन का आखिरी मौका होता हैं जब आप पितरों का श्राद्ध कर उनकी आत्मा को तृप्त कर सकते हैं। इस अमावस्या पर दी गई पितरों की विदाई से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से पितरों की विदाई देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपयों के बारे में।
- पितरों के निमित्त विधिवत श्राद्ध, तर्पण, विदाई एवं ब्राह्मण भोजन। काक, गौ, कुत्ता, पिपीलिका व अतिथि को भोजन।
- पीपल के वृक्ष पर काली तिलसहित जल अर्पण एवं तेल का दीपक लगाएं।- पंडित को वस्त्र दान करें।