चाहकर भी नहीं खरीद पा रहे खुद का घर, इन उपायों की मदद से दूर करें सभी बाधाएं

हर व्यक्ति कि ख्वाहिश होती हैं कि उसका खुद का घर हो और इसे पाने के लिए वह कड़ी मेहनत भी करता हैं। इसके लिए उसे लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता हैं ताकि उचित राशि संचित कर सकें। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति के पास सबकुछ होने के बाद भी घर खरीदने के संयोग नहीं बन पाते हैं और कई बाधाएं सामने आती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप खुद का घर खरीदने में आ रही बाधाओं को दूर कर सकें और अपना सपना पूरा कर सकें। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

- मंगलवार के दिन सफेद गाय और बछड़े को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं। घोड़े को चने की गली हुई दाल खिलाएं। कौए को दूध में भीगी रोटी डालें। तोतों को सप्तधान डालें।

- उपाय के अनुसार आपको प्रतिदिन सुबह-सुबह गाय को गुड़ खिलाना है। गाय को गुड़ खिलाते से गौमाता से और इष्टदेव से परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें। शास्त्रों के अनुसार गौमाता की सेवा से हमारी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। इस उपाय से आपके घर से जुड़ी तमाम समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

- नवरात्र या शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को जहाँ पर आप मकान चाहते है उस स्थान की थोड़ी सी मिट्टी लाकर उसे एक कांच की शीशी में डालें। फिर उस शीशी में गंगा जल और कपूर डाल कर घर के ईशान कोण अथवा अपने पूजा घर पर जौ के ढेर पर स्थापित करें।

- यदि किसी कारणवश आप अपना मकान नहीं बनवा पा रहे हैं या नया मकान खरीद नहीं पा रहे है तो नीम की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर किसी गरीब बच्चे को दान कर दें या किसी मंदिर में रख आएं।

- अपने घर की चाह रखने वाले जातक नित्य प्रात: स्नान कर गणेशजी को दूब और एक लाल फूल चढ़ाएं। ऐसा लगातार 21 दिन तक करते हुए भगवान श्री गणेश जी से अपने घर की समस्या के निवारण के लिए प्रार्थना करें।