सावन का यह पवित्र महीना अपने साथ सकारात्मकता लेकर आता हैं और इसमें शिव की भक्ति कर जीवन में आ रही समस्याओं का निवारण आसानी से किया जा सकता हैं। लॉकडाउन के बाद से ही कई लोगों को अपनी नौकरी से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं जो उन्हें मानसिक तनाव दे रही हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए सावन के शनिवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो नौकरी में आ रही हर बाधा को दूर करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
नौकरी में बाधा के लिए
सावन के शनिवार को भगवान शिव के मंदिर जाएं। शिव जी को अपनी आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करें। हर बेलपत्र चढ़ाने के साथ 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र बोलें। इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जप करें। शीघ्र नौकरी की प्रार्थना करें। नौकरी में उन्नति न हो पा रही हो
सावन के शनिवार को प्रातः शिवजी को जल अर्पित करें। शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद यथाशक्ति 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का जप करें। जप के बाद खाने पीने की वस्तुएं दान करें। खाने की चीज़ों में काला चना जरूर होना चाहिए। नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें।अगर बदलाव चाहते हों
सावन के शनिवार को प्रातः भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करें। शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। पीपल के वृक्ष की नौ बार परिक्रमा करें। परिक्रमा के समय मन ही मन 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करते रहना चाहिए। परिक्रमा के बाद किसी निर्धन को सिक्कों का दान करें। बदलाव के लिए प्रार्थना करें।