लॉकडाउन में चाहते है मां लक्ष्‍मी की कृपा, शुक्रवार को आजमाएं ये 5 उपाय

तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी हैं जो कि 17 मई को समाप्त होने जा रहा हैं। लंबे समय से चल रहे इस लॉकडाउन के कारण लोगों के काम-धंधे ठप पड़े थे और लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ ऐसे उपायों को अपनाने की जो अपने साथ जीवन में सकारात्मकता लेकर आए और धन संबंधी परेशानी को दूर करें। इसलिए आज हम आपके लिए शुक्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्त की जा सकें। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

कामधंधा लौटेगा पटरी पर

एक पीला सूती नया कपड़ा लें और उसमें पीले रंग की 5 कौड़ी, थोड़ी सी केसर और 5 सिक्‍के डाल लें। फिर इस सबको बांधकर शाम के वक्‍त मां लक्ष्‍मी की पूजा करें और पीले कपडे़ के साथ सभी सामान को मां लक्ष्‍मी के समक्ष रखें। पूजा के बाद इन सब वस्‍तुओं को अपनी तिजोरी या फिर आपकी दुकान हो तो गल्‍ले में रख दें। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी परेशानियों का अंत होगा और कामधंधा फिर से पटरी पर आने लगेगा।

शंख का उपाय

भगवान विष्‍णु के पांच चिह्नों में से एक है शंख। शुक्रवार को एक दक्षिणावर्ती शंख लेकर उसमें थोड़े से गंगाजल के साथ जलभर भगवान विष्‍णु का अभिषेक करें। उनकी विधिवत पूजा करें और पूजा में मां लक्ष्‍मीजी का भी पाठ करें। आपके घर में फिर से धन का आगमन होने लगेगा और वित्‍तीय संकट दूर होगा।

शुक्रवार का दान

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित होता है और मां लक्ष्‍मी को खाने की सफेद वस्‍तुएं अतिप्रिय हैं। इसलिए शुक्रवार को आपको सफेद खाद्य वस्‍तुओं का दान करना चाहिए। इस उपाय को करने से आपका कर्ज भी खत्‍म होगा। दान करने में कुछ समझ न आए तो आप किसी जरूरतमंद को चीनी ही खरीदकर दान कर सकते हैं।

शुक्रवार की शाम को करें यह काम

घर के ईशान कोण में शुक्रवार की शाम को गाय के घी का एक दीपक जलाएं और उस दीपक में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। रूई की बाती के स्‍थान पर लाल रंग के सूती कलावे का प्रयोग करना अच्‍छा रहेगा। इस उपाय को करने से वास्‍तु के हिसाब से पूर्व दिशा भी ऊर्जावान बनती है और मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं।

कन्‍याओं को भोजन

शुक्रवार की शाम को स्‍नान करने के बाद मां लक्ष्‍मी का पाठ करें और उसके बाद 7 कुंवारी कन्‍याओं को बुलाकर उन्‍हें आदर सत्‍कार के साथ भोजन करवाएं और दक्षिणा भी दें। बेहतर होगा कि आप जरूरतमंद कन्‍याओं को भोजन करवाएं। हो सके तो भोजन में खीर को भी शामिल करें और खीर में केसर भी मिलाएं। ऐसा करने से आपके आपकी तरक्‍की होगी और बंद पड़ा कारोबार एक बार फिर चल पड़ेगा।