आखिर क्यों लगाई जाती हैं दरवाजे पर घोड़े की नाल, जानें इसके फायदे

आपने घोड़े की नाल के बारे में बहुत सुना होगा। दरअसल यह एक लोहे का यू शेप का सोल होता हैं जिसकी मदद से घोड़े को चलने और दौड़ने में दिक्कत महसूस नहीं होती हैं। वास्तु के अनुसार से काले घोड़े की नाल को बहुत शुभ माना जाता हैं और इसे घर के मुख्य प्रवेश द्वार या लिविंग रूम के प्रवेश द्वार पर बाहर की ओर लगाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इससे होता क्या हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको घोड़े की नाल से होने वाले प्रभावों के बारे में।

- मान्यता है कि काले घोड़े की नाल को अगर काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रख दिया जाए तो कभी अनाज की कमी नहीं रहती है। मतलब बरकत बनी रहती है।

- यह भी कहते हैं कि काले घोड़े की नाल को किसी काले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख देने से धन में वृद्धि होती रहती है।

- मान्यता है कि घोड़े की नाल को घर में स्थापित करने से जादू-टोने, नकारात्मक ऊर्जा व बुरी नजर से मुक्ति मिलती है।

- कहते हैं कि यदि किसी को दौड़ते हुए घोड़े के पैर के छिटक कर निकल पड़ी नाल मिल जाए और वो उसे घर में लाकर उचित स्थान पर लगा दे तो उसका दुर्भाग्य दूर होकर जीवन में खुशियां आ जाती है।

- दुकान के बाहर काले घोड़े की नाल को टांगने से बिक्री बढ़ जाती है।

- यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल लगा देना चाहिए। घर के मुख्यद्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बरकत बनी रहती है।

- ज्योतिष के अनुसार, काले घोड़े के पैरों पर शनि का विशेष प्रभाव होता है। नाल लोहे की बनी होती है, लोहा शनि की धातु है और काला रंग शनि का प्रिय रंग है। घोड़े की नाल के होने से शनि का प्रकोप समाप्त हो जाता है।