घर की दीवारों को सजाने के लिए सबसे सही तरीका माना जाता है कि उसे तस्वीरों से सजाया जाये | अब वो तस्वीरे कई तरह की हो सकती है | सभी अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग तस्वीरें लगाना पसंद करते हैं | जिसमें सबसे ज्यादा भगवान की तस्वीरों का चलन है | लेकिन यह सोचने की बात है कि कौनसे भगवान की तस्वीर लगायी जाए कि घर में सुख-समृद्धि बनी रहें, तो आइये हम बताते है आपको इसके बारे में |
# देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कुबेर जी की मूर्ति घर में खड़ी नहीं होनी चाहिए। इन देवी देवता की मूर्ति घर में बैठी होना शुभ और लाभदायक होती हैं।
# तस्वीर लाते समय यह ध्यान रखें कि जिस तस्वीर में भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिक के साथ हो यानी पूरे परिवार के साथ हो वह तस्वीर शुभ मानी जाती है।
# भगवान श्रीकृष्ण की बालरूपी बैठी हुई प्रतिमा घर में रखना अच्छा माना जाता है|और भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की जुगल जोड़ी हो तो ऐसी मूर्ति भी घर में रखना अच्छा माना जाता हैं |
# नंदी के ऊपर बैठे भगवान शंकर की फोटो भी शुभ मानी जाती है, इसलिए कोशिश करें कि घर या दुकान में भगवान शिव की ऐसी फोटो लगाए जिसमें वो नंदी के ऊपर बैठे हों |
# भगवान हनुमान जी की घर में पर्वत उठाते या अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए हो, ऐसी मूर्ति घर में रखना शुभ होता हैं।
# यह भी ध्यान रखें कि भगवान शिव की ऐसी तस्वीर ना लगाएँ जिसमें भगवान शिव क्रोध मुद्रा में हों | यह विनाश का परिचायक है |
इस प्रकार यह ध्यान रखें की जब भगवान की तस्वीर लगाये तो कौनसी लगाए ताकि घर में सभी काम मंगलमय हो और सुख-शांति से संपन्न हो |