महाशिवरात्रि का दिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष कि चौदस को मनाया जाता हैं। इस बार महाशिवरात्रि दो दिन 13 और 14 फ़रवरी को मनाई जा रही हैं। इस दिन महाशिवरात्रि को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों के द्वारा पूरे प्रयास किये जाते हैं। हर भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए शिव के पसंदीदा फूल चढाते हैं। जिससे महाशिवरात्रि पर शिव प्रसन्न हो और भक्तों कि मनोकामना पूर्ण हो। तो आइये जनते हैं महाशिवरात्रि पर शिव को कौनसे फूल चढ़ाये।
* आंकड़े के फूल : लाल व सफेद आंकड़े के पुष्प से भगवान शिव का पूजन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
* चमेली के फूल : चमेली के पुष्प से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।
* अलसी के फूल : अलसी के पुष्पों से शिव का पूजन करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।
* बेला के फूल : बेला के पुष्प से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।
* जूही के फूल : जूही के पुष्प से भगवान शिव का पूजन करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है।
* कनेर के फूल : कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।
* हरसिंगार के फूल : हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।
* धतूरे के फूल : धतूरे के फूल से पूजन करने से सुयोग्य पुत्र की प्राप्ति होती है।