गणेश जी की कृपा से खुलेंगे किस्मत के दरवाजे, बुधवार के दिन आजमाए ये उपाय

आज बुधवार का दिन हैं जो कि सर्वप्रथम पूजनीय भगवान गणेश को समर्पित होता हैं। गणपति जी को बुद्धि और शुभता का देवता माना जाता हैं जिनका आशीर्वाद आपके जीवन से दुखों और समस्याओं का अंत करता हैं। गणपति जी के आशीर्वाद से सभी काम बिना किसी अड़चन के संपन्न होते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय लेकर आए हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करेंगे और इससे आपकी किस्मत के दरवाजे खुलेंगे।

- गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए गणेश अथर्वशीष का पाठ करना चाहिए। बुधवार के दिन सुबह को स्नानादि करने के पश्चात गणेश जी का पूजन करें उसके बाद अथर्वशीष का पाठ करें। इससे आपकी सारी परेशानियां दूर होंगी। यह पाठ गणेश जी को अति प्रिय है। गणेश अथर्वशीष का पाठ करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है। अगर आप किसी तरह की चिंता में हैं तो भी इस पाठ को करने से आपको लाभ होगा।

- बुधवार के दिन किसी किन्नर को कुछ रुपए दान करें उसके बाद उससे उनमें से कुछ पैसे आशीर्वाद के रुप में लें। इन पैसों को किसी लाल रंग के कपड़े में लपेट कर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। इससे कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। लेकिन कभी भी इन पैसो को अपवित्र हाथों से न छुएं।

- अगर आप कर्ज से बहुत परेशान हैं तो बुधवार के दिन सवा पाव मूंग को उबाल लें उसके बाद उसमें घी और शक्कर मिलाएं। इस मिश्रण को गाय को खिला दें। यह उपाय नियमित रुप से करने पर जल्दी ही कर्ज की समस्या दूर होने लगती है। जब तक आपका कर्ज समाप्त न हो जाए तब तक इस उपाय को नियम पूर्वक करें।

- गणेश जी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है कि उन्हें दूर्वा और मोदक या फिर बूंदी के लड्डू अर्पित करें। दूर्वा में अमृत समान गुण पाए जाते हैं इसलिए गणेश जी को दूर्वा पसंद है। मोदक का भोग भी गणेश जी को अति प्रिय है। अगर आप मोदक नहीं चढ़ा पा रहे हैं तो घी के लड्डू गणेश जी को अर्पित करें। इन चीजों के अर्पित करने से गणेश जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी परेशानियां दूर करते हैं।