आज हैं सर्वपितृ अमावस्या, श्राद्ध के अलावा करें ये 5 उपाय, संवरेगी आपकी जिंदगी

आज पितृपक्ष का आखिरी दिन हैं जिसे सर्वपितृ अमावस्या के तौर पर जाना जाता हैं। यह दिन श्राद्ध कर्म के लिए श्रेष्ठ माना जाता हैं जब पितरों की आत्मा की संतृप्ति के लिए पारण करते हुए पितरों को भोग लगाया जाता हैं और उन्हें प्रसन्न करते हुए जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं। लेकिन इसी के साथ हम आपको आज किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो जीवन में सुख समृद्धि बढ़ने के साथ ही आपकी सभी समस्‍याएं दूर करने अक काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

सूर्य का उपाय

अमावस्‍या के दिन सुबह स्‍नान करने के बाद सबसे पहले सूर्य को लाल पुष्‍प और लाल चंदन मिलाकर जल चढ़ाएं। उसके बाद बिना अन्‍न जल ग्रहण किए आटे की गोलियां बनाएं और पास में किसी तालाब या जल स्रोत के पास जाकर मछलियों को खिलाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से न सिर्फ आपके जीवन से परेशानियां दूर होती हैं बल्कि आपको सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्‍त होता है।

काली चींटियों का उपाय

काली चींटियों को शक्‍कर मिला हुआ आटा खिलाने से आपको पितृ अमावस्‍या पर विशेष लाभ प्राप्‍त होता है। मान्‍यता है कि ऐसा करने से पितृगण हमारी सभी गलतियों को माफ करते हैं। ऐसा करने से हमारे पापों का नाश होता है और पुण्‍य प्राप्‍त होते हैं। मान्‍यता है कि ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है।

मीठे चावल के उपाय


ऐसी मान्‍यता है कि पितरों के निमित्‍त मीठी वस्‍तुओं का दान करने से आपको उनका आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। पितर अमावस्‍या के दिन अपने हाथ से मीठे चावल पकाकर मंदिर में ले जाएं और वहां पर निर्धन लोगों को खिलाएं। आपको ऐसा करता देख पितृ प्रसन्‍न होंगे और आपको सदा सुखी रहने का आशीर्वाद प्राप्‍त होगा।

नींबू का उपाय

सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन घर पर एक बड़ा नींबू पूरे दिन रखें और फिर शाम के वक्‍त सूर्यास्‍त के समय इस नींबू को अपने ऊपर से 4 बार उबारकर इसे 4 टुकड़ों में काटकर किसी चौराहे पर फेंक दें। मान्‍यता है कि पितृ अमावस्‍या के दिन इस कार्य को करने से आपके किसी भी काम में आ रही बाधा दूर होगी और बुरी नजर से आपका बचाव होगा।

काल सर्प दोष का उपाय


पितृ अमावस्‍या पर काल सर्प दोष को दूर करने के लिए आप इस उपाय को आजमा सकते हैं। आपको करना यह है कि पितृ अमावस्‍या पर चांदी के छोटे से नाग और नागिन को लेकर आएं और उसकी पूजा करें। पूजा करने के बाद इनका माथे से स्‍पर्श करके इनको बहते जल में प्रवाहित कर दें। माना जाता है कि पितृ अमावस्‍या पर इस उपाय को करने से आपकी कुंडली से काल सर्पदोष दूर हो जाएगा।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)