आज शनिवार का दिन हैं और आज के दिन विशेष तौर से हनुमान जी की पूजा की जाती हैं। सभी भक्तगण आज के दिन हनुमान जी को चोला चढाते हैं और उनकी भक्ति कर उनको प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। आज के दिन की गई पूजा का विशेष महत्व होता हैं क्योंकि शनिवारके दिन हनुमान जी वर देने की मुद्रा में होते हैं। इसलिए आज हम आपको हनुमान जी के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जो उनको प्रसन्न करेंगे और आपको हर संकट से मुक्ति प्राप्त करवाएँगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
* धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन रात में सोने से पहले हनुमान जी के सम्मुख सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलायें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
* धन आगमन मार्ग को बाधारहित करने के लिए रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करें या रोजाना इनके दोहे पढ़ें। साथ ही प्रतिदिन हनुमान जी को धूप-अगरबत्ती व फूल अर्पित करें।
* हनुमान जी का फोटो अपने घर या पूजा के स्थान पर इस प्रकार लगाएं कि हनुमान जी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दिखाई दें। यह उपाय आपके विरोधियों को शांत कर, धन देगा।
* किसी विशेष पर्व या तिथि या हनुमान जयंती के दिन आप हनुमान जी का विशेष श्रृंगार करें। इस उपाय को करने से संकटमोचन आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे।
* मंगलवार या शनिवार को पीपल के 11 पत्ते लेकर साफ जल से धो लें। इन पत्तों पर चंदन या कुमकुम से प्रभु श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें ये पत्ते अर्पित कर दें। ऐसे करने से जीवन दुखों से मुक्त होगा।
* प्रत्येक मं
गलवार या शनिवार को नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान जी को बनारसी पान अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी।
* हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का विधिवत पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट और क्लेश दूर हो जाते हैं। इसके अलावा कुंडली में मंगल और शनि के अशुभ प्रभाव भी दूर हो जाते हैं।
* एक नारियल पर सिंदूर, मौली, अक्षत (चावल) अर्पित कर पूजर करें। पूजन करने के बाद इस सामग्री को नजदीकी हनुमान मंदिर में चढ़ा आएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही धन लाभ प्राप्त होगा।
* सिंदूर और चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान जी को लाल लंगोट अर्पित करें। यह उपाय छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्रदान करता है।
* बंदरों को चने खिलाने से हनुमान जी आपके ऊपर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी के प्रसन्न होने पर आपको सभी दुखों से छुटकारा मिलता है और आपका हर काम आसानी से बन जाता है।
* यदि आपके किसी परिचित को गंभीर रोग हैं तो हनुमान जी की मूर्ति का सिंदूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएं। फिर माता सीता से एक श्वास में अपनी मनोकामना का निवेदन करते हुए भक्ति पूर्वक प्रमाण कर वापस आ जाएं। हनुमान जी की कृपा से रोग जल्द ही ठीक हो जाएगा।