आने वाले समय में पाना चाहते हैं तरक्की और समृद्धि, जरूर करें ये 5 काम

हर कोई चाहता हैं कि उसका आने वाला समय सुख और समृद्धि से भरा हो। खासतौर से जब नया साल आने वाला हो। हर कोई सकारात्मक रहते हुए नए साल का स्वागत करता हैं और चाहता हैं कि आने वाले साल में उसके जीवन में तरक्की और समृद्धि आए। ऐसे में जरूरी हैं कि आप कुछ वास्तु टिप्स अपनाए जो आपके जीवन में सकारात्मकता लाते हुए खुशियां लेकर आए। तो आइये जानते हैं वास्तु से जुड़े उन कामों के बारे में जो मंगलमयी और सुख-समृद्धियों से भरी जिन्दगी लाते हैं।

मंदिर की सही दिशा

नए साल में अपने घर को खुशहाली से भरने के लिए मंदिर की सही दिशा की ओर जरूर ध्यान दें। इसे घर के ईशान दिशा में बनवाना चाहिए।

एक पौधा जरूर लगाएं

जिस घर में पौधे होते हैं वहां सुख, समृद्धि बनी रहती हैं। नए साल में मनी प्लांट और तुलसी का पौधा अपने घर और दुकान पर लगाने से शुभ फल मिलेगा। अगर पहले से यह मौजूद हैं तो इसे साफ करें और रोजाना तुलसी के आगे दिया जरूर जलाए। इससे तरक्की के साधन बने रहेंगे।

पुरानी चीजों को न रखें घर पर

घर या दुकान पर बेकार, पुरानी, टूटी हुई चीजों का होना वास्तुदोष का कारण बनता हैं। इसलिए नए साल से पहले ही घर और दुकान की सफाई करें और बेकार पड़े पुराने सामान को बाहर फेंक दें।

इस दिशा में रखे लाफिंग बुद्धा

फेंगशुई के अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा का होना सौभाग्य, सुख, समृद्धी का प्रतीक माना जाता हैं। नए साल में इसे अपने घर या दुकान पर जरूर लेकर आए। यह आपके घर- परिवार के लिए शुभ और खुशियों भरा होगा। इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा पर रखें।

सफाई पर दें ध्यान

नए साल आने से पहले अपने घर और दुकान की अच्छे से सफाई करें। अगर आप पेंट करवा सकते है तो ब्लू, वाइट और येलो कलर करवाए। ऐसा करना शुभ होगा।