आज का दिन बहुत शानदार जाने वाला है। लोकप्रियता अचानक बढ़ेगी, बिगड़े काम बनेंगे, बड़ा समर्थन मिलेगा। अपनी स्वयं की कार्य प्रणाली को लेकर थोड़ा बहुत भ्रमित रहेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो किसी वरष्ठि से गंभीर सलाह की आवश्यकता पड़ेगी। व्यवसाय करते हैं तो कानूनी जानकारों की सलाह लेनी पड़ सकती है। अधीनस्थ लोग या आपकी संतान बहुत शानदार काम करेंगे। सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। निजी जीवन में प्रसन्नता बढ़ेगी। गणगौर स्पेशल : क्यों और कैसे की जाती है ईसर-गणगौर की पूजा Navratri 2020 : मां दुर्गा की विशेष कृपा के लिए राशिनुसार करें मन्त्रों का जाप Navratri 2020 : मां दुर्गा के इन 32 नामों का जप दिलाएगा संकटों से मुक्ति Navratri 2020 : आपकी किस्मत के द्वार खोलेगी घर में रखीं ये चीजें गुरुवार के इस एक उपाय से मालामाल हो जाएंगे आप, आइये जानें