आज का दिन भाग्यशाली है, समाज के या शासन के प्रमुख लोगों से मिलना हो सकता है। आपका सम्मान बढ़ेगा, पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज आप जो भी काम-काज हाथ में लेंगे समय पर पूरा होगा। एक जगह टिक कर काम नहीं कर पायेंगे, दूसरे शहरों में जाना पड़ सकता है। एक से अधिक स्रोत से आय होगी यद्यपि लाभ पर्याप्त नहीं होगा परन्तु भविष्य को देखकर उसी काम में लगे रहेंगे। कोई पुरानी उधारी वसूल हो सकती है। घर-परिवार में मंगल कार्य होगा या किसी दावत में भाग लेना पड़ सकता है। मित्रों के साथ कई दिनों के बाद मिलना जुलना होगा और खर्चा भी आपका ही होगा। वाहन सुविधा बनी रहेगी। संतान के लिए आज का दिन शुभ है।