कन्या राशिफल 21 मार्च: पूजा-पाठ बढ़ा दें क्योंकि उसमें कमी आ रही है

आज यात्रा का योग बन रहा है, यात्रा से लाभ भी होगा। आज या तो कोई दावत करेंगे या कोई निमंत्रण पर जा सकते हैं। बाहर की यात्रा की संभावना बन रही है। दिन लाभकारी है परंतु यात्रा के उद्देश्य विभिन्न हो सकते हैं। संतान अपने ही दृष्टिकोण से आपके साथ है या सहयोग करेगी। उनकी बड़ी मांग को लेकर आप कोई चर्चा नहीं करेंगे। बाहर से शहरों से या विदेशों से आय को लेकर चर्चा हो सकती है। पूजा-पाठ बढ़ा दें क्योंकि उसमें कमी आ रही है। टोने-टोटके में आपकी रुचि हो सकती है परंतु इससे आपकी आय नहीं बढ़ेगी। साझेदारी में थोड़े बहुत मतभेद हो सकते हैं। आज गीत-संगीत में काफी ज्यादा रुचि रहेगी।

रविवार के इन उपायों से मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद
रामायण का यह अनजान सत्य आप शायद ही जानते होंगे, दर्शाता हैं लक्ष्मणजी की भक्ति
आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय