आज महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर आप भ्रमित रहेंगे। अच्छा काम करते हुए भी मजा नहीं आएगा। जिन लोगों से आपका काम निकलेगा उनके साथ बहुत संयमित व्यवहार करना जरूरी होगा। आज जनसंपर्क बहुत ज्यादा होंगे, अपने शहर से बाहर ज्यादा काम करेंगे। सरकारी तंत्र पर खर्च करना होगा। छोटे भाई-बहिन को लेकर मतभेद कम हो जाएंगे। बड़ी कंपनियों से बनने वाले काम में अड़चन बनी रहेगी। काम-काज में सफलता मिलने के आसार बने हैं। पित्त संबंधी समस्या बनी रहेगी, अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी। आपके लिए अच्छा रहेगा कि आप मित्रों की सलाह से कार्य करें। कुटुंब के मामलों में आपका रूख थोड़ा सा सख्त रहेगा।
17 फरवरी राशिफल: इन 6 राशि वालों को करना पड़ेगा संघर्ष, यात्रा ला सकती हैं परेशानियां
विवाह में देरी होने पर आजमाए गोमती चक्र का यह उपाय, जल्द बजेगी शहनाई
सास-बहू के मन-मुटाव को दूर करेंगे ये वास्तु उपाय, होगा झगड़ों का निपटारा