कन्या राशिफल 15 मार्च: स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान दें

आज कार्य-भार बहुत ज्यादा रहेगा। जो सोच रखें हैं वह सभी कार्य पूरे नहीं हो पायेंगे। इन दिनों सहयोग तो खूब मिलेगा, फिर भी काम-काज में और गति लाने की आवश्यकता है। घरेलू मामलों में समझौते जैसी स्थिति चलेगी। स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में मन ही मन असंतुष्टि का भाव लगातार रहेगा। जीवन साथी के लिए एक अच्छा दौर शुरू हुआ है, जिसका लाभ आगे मिलेगा। आज किसी अच्छी दावत का निमंत्रण मिल सकता है और बहुत सारे लोगों से एकसाथ मिलना होगा, आज किसी पुराने मित्र से भी मिलना हो सकता है।

क्या हवन से हो सकता हैं कोरोना वायरस का अंत, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसके चमत्कारी फायदे
शिव पुराण में बताए गए हैं 'जप करने के सही नियम'
जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान