धन-संपदा और विलासिता के कारक माने जाने वाले ग्रह शुक्र समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं। इनका हर गोचर किसी न किसी राशि के लिए बड़ा बदलाव लेकर आता है। जुलाई महीने में शुक्र का मिथुन राशि में प्रवेश होने जा रहा है, जो कई लोगों की जिंदगी में नई चमक भर सकता है।
शुक्र का मिथुन राशि में गोचर 26 जुलाई 2025 को सुबह 09 बजकर 02 मिनट पर होगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस गोचर का प्रभाव मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह समय बेहद शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है। इन राशियों को न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी, बल्कि करियर में भी एक नई दिशा मिल सकती है। आइए जानते हैं कि किसे मिलेगा शुक्र के गोचर का सबसे ज़्यादा फायदा—
1. मेष राशि – मिल सकता है बड़ी सफलता का तोहफामेष राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ संकेत लेकर आया है। इस गोचर के दौरान भाग्य पूरी तरह आपका साथ देगा, जिससे कई अटके काम बनने लगेंगे। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है जो आपके परिवार में उत्साह का माहौल बनाएगा। मित्रों और सहयोगियों से मदद मिलेगी और पुराने रिश्तों में भी नई ऊर्जा आएगी। करियर में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं।
2. कुंभ राशि – विद्यार्थियों और प्रेम संबंधों के लिए वरदानकुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर शिक्षा और करियर के लिहाज से बेहतरीन रहने वाला है। छात्र-छात्राओं को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं और जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय भाग्यवर्धक होगा। धन लाभ के योग हैं और संतान सुख में भी वृद्धि हो सकती है। प्रेम जीवन में भी मिठास आएगी और रिश्तों की मजबूती महसूस होगी।
3. मिथुन राशि – भौतिक सुख और आकस्मिक धन लाभ के प्रबल योगमिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय सुख-सुविधाओं की वृद्धि लेकर आ सकता है। इस गोचर के दौरान व्यापार में मुनाफा हो सकता है और अटके हुए काम अचानक से पूरे हो सकते हैं। विद्यार्थियों और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए यह समय अनुकूल है। अचानक कोई बड़ी धनराशि मिलने के योग बन रहे हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को संबल प्रदान करेगी।
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।