वास्तुनुसार उचित दिशा में रखें घर की वस्तुएं, आने वाले साल में होगी बरकत

आज साल का आखिरी दिन हैं और नया साल आने वाला हैं। ऐसे में सभी की चाहत होती हैं कि नया साल जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए। इसके लिए जरूरी हैं कि पिछले साल हमने जो गलतियां की हैं वो इस साल नहीं की जाए। कई बार हम वास्तु से जुड़ी भी कुछ गलतियां कर बैठते हैं। आज हम आपको वास्तु के अनुसार घर में रखी जाने वाली चीजों से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आने वाले साल में आपके जीवन में बरकत होगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

ब्लैंकेट्स और सूटकेस

ब्लैंकेट्स, मैटरस, सूटकेस, लकड़ी की सीढ़ी, ड्रिल मशीन और अन्य कभी-कभी इस्तेमाल होने वाली चीजें, घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें। अगर आप गेहूं लाकर घर में अन्न पिसवाते हैं तो गेंहूं रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा ही चुनें।

रद्दी और पुराने अखबार

रद्दी, पुराने अखबार, पुराना फर्नीचर और पुराने जूतों जैसी सभी चीजें रखने के लिए घर की पश्चिम दिशा ही चुनें। इससे घर में पड़ा पुराना सामान नेगेटिव एनर्जी नहीं छोड़ेगा।

जानवरों का खाना

जिन लोगों ने घर में जानवर रखें हैं, उन्हें उनका खाना घर के स्टोर की उत्तर-दक्षिण कोने में रखना चाहिए। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा साथ ही समाज में आप इज्जत के पात्र बनेंगे।

दही

सभी लोग घर में दही जमाते हैं। रसोई घर की पूर्व-दक्षिण दिशा दही जमाने के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है। आप चाहें तो घर के इस कोने में फल-फ्रूट, सब्जियां, चावल, दाल और अन्य ग्रोसरी का सामान भी रख सकते हैं।

घी और तेल

घी और तेल रखने के लिए घर की दक्षिण-पूर्व और दक्षिण के बीच सही रहती है। वास्तु के अनुसार ऐसी मान्यता है कि घर के इस कोने में तेल और घी रखने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।